पाकिस्तानी सेना ने देश के अशांत खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में शनिवार को आतंकवादियों के एक ठिकाने को निशाना बनाकर ड्रोन हमले किए हैं। इस हमले में 12 आतंकवादियों के साथ में 10 आम नागरिकों की भी मौत हो गई है। सेना ने ड्रोन हमले में आम नागरिकों की हत्या की बात स्वीकार की है, साथ ही उसने एजेंसियों के साथ घटना की जांच करने का वादा किया है।
एसोसिएटेड प्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान सेना के अधिकारियों ने शनिवार शाम को खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के कटलांग के एक दूरदराज के पहाड़ी इलाके में सुबह-सुबह ड्रोन हमला किया। वहीं, खैबर सरकार ने एक बयान में कहा कि आतंकवाद के खिलाफ अभियान के तहत मरदान जिले में कटलांग के पहाड़ी क्षेत्र में आतंकवादियों के ठिकानों को निशाना बनाया गया।
मरने वालों में महिलाएं और बच्चे शामिल
सरकार ने बताया है कि मरने वाले आम नागरिकों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। सरकार के बयान में आगे कहा गया है कि अभियान आतंकवादियों के ठिकाने को लेकर मिली खुफिया जानकारी मिलने के बाद चलाया गया। इसमें कहा गया कि क्षेत्र में जारी आतंकवादी गतिविधियों से जुड़े कई आतंकवादी इस अभियान के दौरान मारे गए हैं।
यह भी पढ़ें: विदेशी छात्रों को हमास से हमदर्दी पड़ेगी भारी, US से निकालेंगे ट्रम्प
मुख्यमंत्री अली अमीन ने दुख जताया
बयान में कहा गया, 'दुर्भाग्यवश, बाद की रिपोर्ट से इस बात की पुष्टि हुई कि जिस इलाके को निशाना बनाया गया था, उसके आसपास महिलाओं और बच्चों समेत आम नागरिक मौजूद थे जिसमें आम नागरिक हताहत हो गए।' खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के मुख्यमंत्री अली अमीन गंडापुर ने कहा कि आतंकी अभियान के दौरान आम नागरिकों की मौत होना दुखद और निंदनीय है। सरकार ने कहा कि वह घायलों को मेडिकल सहायता दे रही है और पीड़ितों के परिवारों को राहत एवं मुआवजा देगी।
निष्पक्ष जांच की जाएगी- सीएम
राज्य सरकार ने प्रेस रिलीज जारी करके कहा कि अभियान के दौरान आम नागरिकों की मौत होने के संबंध में पूरी निष्पक्ष जांच की जाएगी। खैबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री के सूचना सलाहकार बैरिस्टर मोहम्मद अली सैफ ने भी अभियान के दौरान निर्दोष लोगों की मौत होने पर गहरा दुख जताया।