पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट के बेसमेंट में मंगलवार को जोरदार धमाका हो गया। यह धमाका इतना तेज था कि इसमें एक दर्जन लोग घायल हो गए हैं। विस्फोट सुप्रीम कोर्ट के बेसमेंट कैफेटेरिया में एक सिलेंडर फटने से हुआ। विस्फोट के बाद कोर्ट परिसर में हड़कंप मच गया। लोग कुछ समझ पाते इससे पहले वह इधर-उधर भागने लगे।
फौरन वकीलों और कोर्ट के कर्मचारियों को बाहर निकाला गया और घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया। कोर्ट में मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने धमाके के बाद का वीडियो बनाया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि सुप्रीम कोर्ट की इमारत को काफी नुकसान हुआ है।
यह भी पढ़ें: हिंदुजा ग्रुप के चेयरमैन गोपीचंद हिंदुजा का लंदन में निधन
दो लोगों की हालत गंभीर
पाकिस्तानी मीडिया के हवाले से आई शुरुआती रिपोर्टों के मुताबिक, दो लोगों की हालत गंभीर है। बचाव दल ने घायलों को पास के अस्पतालों में भर्ती करवाया है। धमाके के बाद अधिकारियों ने सुप्रीम कोर्ट की सुरक्षा कड़ी कर दी। समा टीवी के मुताबिक, जस्टिस अली बाकर नजफी और शाहजाद मलिक धमाके से पहले एक केस की सुनवाई कर रहे थे।
यह भी पढ़ें: महादेव बेटिंग ऐप केस: आरोपी रवि उप्पल 'गायब', रुक गया प्रत्यर्पण
इस्लामाबाद के IG ने क्या कहा?
इस्लामाबाद के इंस्पेक्टर जनरल अली नासिर रिजवी ने बताया कि विस्फोट सुबह करीब 10:55 बजे हुआ। उन्होंने कहा कि बेसमेंट कैफेटेरिया में कई दिनों से गैस रिसाव हो रहा था। विस्फोट उस समय हुआ जब एसी का रखरखाव चल रहा था। रिपोर्टों के मुताबिक, उपकरण पर काम कर रहे एसी तकनीशियनों को सबसे ज्यादा चोटें आई हैं।
सुप्रीम कोर्ट में विस्फोट होने की खबर पाकर बम निरोधक दस्ता भी जांच कि लिए मौके पर पहुंच गया। स्थानीय मीडिया के मुताबिक, विस्फोट के बाद कोर्ट में कामकाज कुछ समय के लिए रोक दिया गया। एजेंसियों के द्वारा जांच के बाद सुरक्षा मंजूरी मिलने के बाद फिर से काम-काज शुरू कर दिया गया।