logo

ट्रेंडिंग:

पाकिस्तान सेना की बड़ी कार्रवाई, घुसपैठ कर रहे 54 आतंकियों को किया ढेर

पाकिस्तानी सेना ने किसी भी देश का नाम लिए बिना आरोप लगाते हुए कहा कि मारे गए सभी आतंकियों को उनके विदेशी आकाओं ने पाकिस्तान के अंदर बड़ा हमला करने के लिए भेजा था।

Pakistan army

प्रतीकात्मक तस्वीर।

पाकिस्तान ने रविवार को बताया कि पाकिस्तान रेंजर्स (सेना) ने अफगानिस्तान की तरफ से देश में घुसने की कोशिश कर रहे 54 आतंकवादियों को मार गिराया है। पाकिस्तानी सेना ने बताया कि यह कार्रवाई अफगानिस्तान बॉर्डर पर उत्तर-पश्चिमी खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के जिले उत्तरी वजीरिस्तान के पास हुई।

 

सेना ने बयान जारी करके कहा कि अशांत क्षेत्र में विद्रोहियों को रेंजर्स ने देखा, उन्हें देखते ही गोलीबारी करके ढेर कर दिया गया। सेना ने बयान में दावा करते हुए बताया है कि खुफिया रिपोर्ट्स के आधार पर विद्रोहियों के पाकिस्तान में घुसने की सूचना मिली थी। मारे गए सभी आतंकी 'ख़्वारिज' थे। ख़्वारिज आतंकी संगठन पाकिस्तानी तालिबान (टीटीपी) से संबंधित होते हैं।

 

यह भी पढ़ें: पहलगाम हमले की जांच चीन-रूस करें! पाकिस्तान ने जताया ड्रैगन पर भरोसा

 

बड़ा हमला करना चाहते थे आतंकी

 

सेना ने किसी भी देश का नाम लिए बिना आरोप लगाते हुए कहा कि मारे गए सभी आतंकियों को उनके विदेशी आकाओं ने पाकिस्तान के अंदर बड़ा हमला करने के लिए भेजा था। सेना के मुताबिक, सभी आतंकी तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी ) से जुड़े हुए थे। टीटीपी को अफगानिस्तान की तालिबान सरकार का समर्थन प्राप्त है। समाचार एजेंसी एपी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अगस्त 2021 में अफगानिस्तान की सत्ता पर काबिज होने के बाद टीटीपी पाकिस्तान सरकार के खिलाफ अपनी लड़ाई को बढ़ा दिया है।

 

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान पर भारत का 'वाटर बम' से हमला! बिन बताए पानी छोड़कर दिया चकमा

 

नौ आतंकवादी मारे गए

 

इससे पहले 21 मार्च को पाकिस्तानी सेना ने बड़ी कार्रवाई करते हुए खैबर पख्तूनख्वा के डेरा इस्माइल खान शहर में नौ आतंकवादियों को मार गिराया था। मारे गए सभी नौ आतंकवादियों की पहचान ख़्वारिज के रूप में की गई थी।

 

अफगानिस्तान के लिए पाकिस्तान के विशेष प्रतिनिधि मोहम्मद सादिक ने तालिबान से अपील की है कि वे टीटीपी को पाकिस्तान के अंदर हमले करने से रोकें वरना सभी व्यापारिक संबंध खत्म कर दिए जाएंगे।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap