ऑस्ट्रेलिया के न्यू साउथ वेल्स राज्य के सिडनी स्थित बॉन्डी बीच पर 15 दिसंबर को हुई गोलीबारी में 16 लोगों की जान चली गई। इस हमले में पाकिस्तानी नागरिक साजिद (50) और बेटा नवीन अकरम (24) के शामिल होने की बात सामने आई है। गोलीबारी के दौरान एक हमलावर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सुरक्षा एजेंसियों ने हमले में एक तीसरे शख्स के शामिल होने की बात कही थी जिसे अब नकार दिया गया है।
हमलावरों ने 'हनुका' पर्व मनाने के लिए जुटे यहूदियों को निशाना बनाया। 'हनुका' का अर्थ समर्पण होता है। जश्न में शामिल लोगों पर अंधाधुंध फायरिंग की गई। ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज ने इस घटना को 'यहूदी विरोधी आतंकवाद' करार दिया है।
यह भी पढ़ें- ऑस्ट्रेलिया में पहलगाम जैसा अटैक; बाप-बेटे ने 7 मिनट तक कैसे मचाई तबाही?
दोनों हमलावर कौन थे?
सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोलते हुए NSW पुलिस ने कहा कि रविवार के हमले में केवल दो बंदूकधारी शामिल थे जिसमें 16 लोग मारे गए। कमिश्नर लैन्योन ने कहा कि तीसरे हमलावर की तलाश बंद कर दी गई है। 24 साल के नवीद अकरम को घटनास्थल से पकड़ा गया और अस्पताल ले जाया गया।
ABC न्यूज ने बताया कि नवीद के पिता साजिद अकरम शूटिंग के दौरान मारा गया। वह फलों की दुकान चलाता था। अधिकारियों ने बताया है कि इस जोड़ी ने हमला करने से पहले परिवार के सदस्यों से कहा था कि वे वीकेंड पर बीच पर मछली पकड़ने जा रहे हैं।
30 साल में सबसे खतरनाक आतंकी हमला
ऐसा कहा जा रहा है कि बॉन्डी बीच पर हुआ हमला 30 सालों में अब तक का सबसे घातक हमला रहा है। अब इस हमले को आधिकारिक रूप से आतंकी हमला मान लिया गया है। दोनों हमलावर पाकिस्तानी नागरिक हैं। हमलावर की मां ने मीडिया के सामने बयान दिया है कि उनका बेटा एक अच्छा आदमी है। वह नशा नहीं करता और न ही किसी गलत संगत में था। उन्होंने कहा कि वह अक्सर घर के कामों में हाथ बंटाता था। वह सीधा काम पर जाता था और सीधा घर लौटता था।
यह भी पढ़ें- 27 साल की सजा घटकर होगी 2.4 साल की; बोल्सोनारो को लेकर कौन सा बिल आया?
जांच में यह बात भी सामने आई है कि नवीद ऑस्ट्रेलिया के एक इस्लामिक सेंटर में पढ़ाई की है। अब एजेंसियां पता लगाने की कोशिश कर रही है कि वह किसी कट्टरपंथी नेटवर्क से जुड़ा था कि नहीं। अभी तक इस हमले में किसी भी विदेशी हमले की साजिश की पुष्टि नहीं की गई है। साथ ही पुलिस यह भी जांच कर रही है कि दोनों लश्कर, हमास या हिजबुल्लाह जैसे किसी संगठन से जुड़े हुए थे।
इस हमले में मरने वालों की शुरुआती संख्या 12 थी जिसमें मारा गया बंदूकधारी भी शामिल था। हालांकि, अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि मरने वालों की संख्या बढ़कर 16 हो गई है, जिसमें एक 10 साल का बच्चा और एक 87 साल का आदमी शामिल है।