logo

ट्रेंडिंग:

'अब्दाली' के बाद 'फतह', पाकिस्तान ने की एक और मिसाइल की टेस्टिंग

पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान ने दूसरी बार मिसाइल की टेस्टिंग की है। फतह नाम के इस मिसाइल का रेंज पाकिस्तानी सेना ने 120 किलोमीटर बताया है।

Representational Image । Photo Credit:  Screengrab vido/X/valiant_patrio

प्रतीकात्मक तस्वीर । Photo Credit: Screengrab vido/X/valiant_patrio

पहलगाम हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव जारी है। इस बीच पाकिस्तान ने सोमवार को 120 किलोमीटर के रेंज वाली मिसाइल की टेस्टिंग की।  सेना ने एक बयान में कहा कि इस टेस्ट का उद्देश्य सैनिकों की ऑपरेशनल तैयारी को सुनिश्चित करना और मिसाइल के उन्नत नेविगेशन सिस्टम और उसकी सटीकता सहित प्रमुख तकनीकी चीजों को चेक करना था।' पाकिस्तानी सेना ने यह भी कहा कि सतह से सतह पर मार करने वाली मिसाइल की मारक क्षमता 120 किलोमीटर (75 मील) है।

 

मिसाइल परीक्षण का नाम एक्सरसाइज INDUS के तहत किया गया है। आईएसपीआर ने एक बयान में कहा कि मिसाइल पाकिस्तान की सामरिक हमला करने की क्षमता का एक हिस्सा है। पाकिस्तान के सामरिक संगठनों के वैज्ञानिकों और इंजीनियरों के साथ-साथ इस टेस्टिंग को देखने के लिए वरिष्ठ सैन्य अधिकारी भी मौजूद थे।

 

यह भी पढ़ेंः अग्नि-V से प्रलय तक, ये हैं भारत की 5 सबसे खतरनाक मिसाइल

 

अब्दाली की टेस्टिंग की थी

22 अप्रैल को पहलगाम आतंकी हमले के बाद दो दिनों में यह पाकिस्तान का दूसरा मिसाइल प्रक्षेपण था। इस हमले में 26 नागरिक मारे गए थे। इससे पहले, शनिवार को, पाकिस्तानी सेना ने अपनी सतह से सतह पर मार करने वाले मिसाइल सिस्टम, अब्दाली का एक ट्रेनिंग लॉन्च भी किया था। 

 

मोदी ने दी थी चेतावनी

पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया है। इससे पहले, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 24 अप्रैल को कहा था कि पहलगाम आतंकी हमले के पीछे के लोगों और उनका समर्थन करने वालों को दंडित किया जाएगा। पीटीआई ने सरकारी सूत्रों के हवाले से बताया कि 29 अप्रैल को वरिष्ठ रक्षा अधिकारियों के साथ एक बैठक में मोदी ने कहा कि सशस्त्र बलों को हमले का जवाब कैसे, कब और कहां देना है, यह चुनने की 'पूरी ऑपरेशनल स्वतंत्रता' है।

 

भारत के पास भी कई मिसाइलें

बता दें कि भारत के पास भी एक से एक मिसाइलें हैं। इनमें अग्नि-5, ब्रह्मोस, प्रलय और निर्भय जैसी मिसाइलें काफी खतरनाक हैं। ये मिसाइलें 500 से 1000 किलोमीटर तक की रेंज में मार कर सकती हैं और 1000 किलोग्राम वजन तक का हथियार ले जा सकती हैं।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap