logo

ट्रेंडिंग:

उड़ते ही औंधे मुंह गिरा विमान, लंदन एयरपोर्ट पर खौफनाक हादसा

लंदन एयरपोर्ट पर उड़ान भरते ही विमान हादसे का शिकार हो गया। 12 मीटर लंबा यह विमान नीदरलैंड जा रहा था। हादसा एयरपोर्ट के अंदर ही हुआ है।

Plane crash in London,

विमान हादसे के बाद उठता धुएं का गुबार। (Photo Credit: Social Media)

अहमदाबाद विमान हादसे के ठीक एक महीने और एक दिन बाद लंदन के साउथएंड एयरपोर्ट पर एक जहाज क्रैश हो गया। उड़ान भरने के तुरंत बाद ही विमान हादसे का शिकार हुआ और आग के गोले में तब्दील हो गया। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में आग का गोला और धुएं का भारी गुबार उठता दिख रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हादसा स्थानीय समय के मुताबिक शाम 4 बजे हुआ है। विमान हादसे के बाद एयरपोर्ट को अगली सूचना तक बंद कर दिया गया है। अभी तक यह साफ नहीं हो पाया कि विमान में कितने लोग सवार थे। 

 

दुर्घटनाग्रस्त जहाज नीदरलैंड की कंपनी ज्यूश एविएशन का था। उसने ग्रीक राजधानी एथेंस से क्रोएशिया के पुला एयरपोर्ट की उड़ान भरी थी। इसके बाद वह लंदन के साउथएंड पहुंचा। यहां से विमान नीदरलैंड के लेलीस्टेड हवाई अड्डे जा रहा था। उड़ान भरने के महज कुछ सेकंड में हादसे का शिकार हो गया। 

 

यह भी पढ़ें: रूस ने तालिबान को ऐसे ही मान्यता नहीं दी! पीछे हैं मॉस्को के हित

 

ज्यूश एविएशन ने एक बयान में कहा, 'लंदन के साउथएंड एयरपोर्ट पर हमारा SUZ1 विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ है। सभी प्रभावित लोगों के साथ हमारी संवेदनाएं हैं। कंपनी जांच में अधिकारियों को सहयोग दे रही है।' फ्लाइटरडार के मुताबिक नीदरलैंड की यह कंपनी एयर एंबुलेंस और प्रत्यारोपण फ्लाइट के अलावा निजी चार्टर की सुविधा प्रदान करती है।

हादसे की वजह तलाश रही पुलिस

फ्लाइट ट्रैकिंग डेटा के अनुसार दुर्घटनाग्रस्त विमान बी200 सुपर किंग एयर था। यह एक अमेरिका निर्मित 12 मीटर लंबा एक छोटा विमान है। पुलिस का कहना है कि हादसे की पीछे की वजह का पता वायु दुर्घटना जांच शाखा के साथ लगाया जा रहा है। टेलीग्राफ के मुताबिक यह विमान 20 लोगों को ले जाने में सक्षम है। इसमें एक जेट टरबाइन इंजन होता है। इन विमानों का इस्तेमाल अक्सर छोटी दूरी के चार्टर एयरलाइनरों के रूप में और हल्के माल ढुलाई में किया जाता है।

 

यह भी पढ़ें: 5 साल में पहली बार चीन पहुंचे जयशंकर, क्या है इस दौरे का मकसद?

'100 फुट ऊंचा उठा आग का गोला'

विमान हादसे को देखने वाले जॉन जॉनसन ने बताया कि विमान उड़ान भरने के तुरंत बाद सिर के बल जमीन पर जा गिरा। तुरंत ही आग का बड़ा गोला उठा। जॉनसन के साथ उनकी पत्नी और बच्चे भी मौजूद थे। एयरपोर्ट के पास स्थित गोल्फ क्लब के एक बारटेंडर ने भी भयावह हादसे को बयां की। उसने बताया कि अचानक गर्म हवा का झोंका आया। इसके बाद आसमान में लगभग 100 फुट ऊंचा आग का गोला दिखा।  

 

 

Related Topic:#International News

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap