अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप की ऐतिहासिक चुनावी जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें फोन करके बधाई दी। ट्रंप ने पीएम मोदी को अपना सच्चा दोस्त बताया हैं। साथ ही दोनों नेताओं ने दुनिया में शांति के लिए मिलकर काम करने की प्रतिबद्धता भी जताई। पीएम मोदी ने कहा कि मेरे मित्र, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ शानदार बातचीत हुई, उन्हें उनकी शानदार जीत पर बधाई दी। रक्षा, ऊर्जा और अंतरिक्ष समेत कई अन्य क्षेत्रों में भारत-अमेरिका संबंधों को और मजबूत करने के लिए एक बार फिर मिलकर काम करने की उम्मीद है।
समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक, ट्रंप ने कहा कि पीएम मोदी दुनिया के उन पहले नेताओं में से एक हैं, जिनसे उन्होंने जीत के बाद बात की। बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति घोषित किए गए हैं और जनवरी 2025 में वह शपथ ग्रहण करेंगे।
फोन पर क्या-क्या हुई बात?
अमेरिकी चुनाव में जीत के बाद पीएम मोदी ने ट्रंप को फोन किया था। पीएम मोदी ने ट्रंप को उनकी निर्णायक जीत और रिपब्लिकन पार्टी के शानदार प्रदर्शन पर बधाई दी। फोन पर हुई बातचीत में दोनों ही नेताओं ने विश्व शांति के लिए मिलकर काम करने की पुष्टि की।
पीएम मोदी को पूरी दुनिया प्यार करती है
सूत्रों के मुताबिक, फोन पर बातचीत के दौरान पीएम मोदी से ट्रंप ने कहा, 'मोदी से पूरी दुनिया प्यार करती है। भारत एक शानदार देश है और पीएम मोदी एक शानदार व्यक्ति हैं। ट्रंप ने कहा कि वह मोदी और भारत को अपना सबसे अच्छा दोस्त मानते हैं।'
पीएम मोदी ने एक्स पर लिखी ये बात
पीएम मोदी ने ट्रंप से बातचीत के बाद एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने लिखा, 'मेरे मित्र, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ बहुत अच्छी बातचीत हुई, उन्हें उनकी शानदार जीत पर बधाई दी।' उन्होंने आगे कहा कि, 'टेक्नालॉजी, रक्षा, ऊर्जा, अंतरिक्ष और कई अन्य क्षेत्रों में भारत-अमेरिका संबंधों को और मजबूत करने के लिए एक बार फिर मिलकर काम करने की उम्मीद है।'