प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुवैत का कुवैत दौरा चर्चा में है। यह बीते 43 साल में पहली बार हो रहा है कि कोई भारतीय प्रधानमंत्री कुवैत हो गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को 26वें अरेबियन गल्फ कप के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर हिस्सा लिया है।
कार्यक्रम के दौरान ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुवैत के अमीर शेख मेशल अल-अहमद अल-जबर अल सबाह से मुलाकात की। उद्घाटन समारोह जाबर अल-अहमद अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में हुआ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कुवैत ने न्योता दिया था।
प्रधानमंत्री मोदी ने X पर एक पोस्ट में कुवैत के अमीर के साथ अपनी तस्वीर पोस्ट की है। उन्होंने लिखा, 'अरेबियन गल्फ कप के उद्घाटन समारोह के दौरान कुवैत के अमीर शेख मेशल अल-अहमद अल-जबर अल सबाह से मिलकर खुशी हुई।'
क्या हुई दोनों के बीच बातचीत?
द गल्फ कॉर्पोरेशन काउंसिल के 7 देश अरेबियन गल्फ कप में हिस्सा लेते हैं। विदेश मंत्रालय ने कहा है कि कार्यक्रम में भाग लेने से पहले दोनों देशों के शीर्ष नेतृत्व के साथ बातचीत हुई है। कुवैत हर दो साल पर अरेबियन गल्फ कप की मेजबानी करता है। इस कार्यक्रम में जीसीसी देश, इराक और यमन सहित कुछ और देश हिस्सा लेते हैं।
क्या है अरेबिनय गल्फ कप?
कुवैत, ओमान के खिलाफ पहला मैच खेलेगा। यह फुटबॉल टूर्नामेंट इस क्षेत्र के सबसे प्रमुख खेल आयोजनों में से एक है। कुवैत ने इस खेल को सबसे ज्यादा बार जीता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टूर्नामेंट में भाग लेने वाले सभी देशों को अपनी शुभकामनाएं दीं।
आज किससे मिलेंगे पीएम?
रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुवैत के अमीर, क्राउन प्रिंस और प्रधानमंत्री से मिलने वाले हैं।
कुवैत के बारे में पीएम ने क्या कहा?
प्रधानमंत्री ने शहर के शेख साद अल-अब्दुल्ला इंडोर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में 'हाला मोदी' कार्यक्रम में भारतीय प्रवासियों की बड़ी जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने वैश्विक विकास में भारतीय समुदाय के योगदान की तारीफ की। उन्होंने कहा कि हर साल सैकड़ों भारतीय कुवैत आते हैं। आपने कुवैती समाज में भारतीय स्पर्श जोड़ा है। आपने कुवैत के कैनवास को भारतीय कौशल के रंगों से भर दिया है। आपने कुवैत में भारत की प्रतिभा, तकनीक और परंपरा का सार मिलाया है।