रूस ने यूक्रेन की राजधानी कीव में अब तक के सबसे बड़े हवाई हमलों में करीब 800 से ज्यादा रॉकेट से हमला किया। इस हमले में कई सरकारी बिल्डिंग को भारी नुकसान हुआ है। इस हमले में दो लोगों की मौत हो गई है। इस हमले में एक बच्चे के भी मारे जाने की खबर आई है। यह हवाई हमला करीब 11 घंटे तक चला।
ऐसा पहली बार हुआ कि रूस ने कीव की सरकारी बिल्डिंग पर पहली बार हमला किया। यह जुलाई 2025 में हुए हमले के आकार से भी अधिक है। इसे पहले युद्ध का सबसे बड़ा हमला था, जिसकी शुरुआत फरवरी 2022 में रूस द्वारा अपने पड़ोसी पर पूर्ण पैमाने पर आक्रमण के साथ हुई थी।
यह भी पढ़ें- दक्षिण कोरिया में शी जिनपिंग और किम जोंग से मिलेंगे डोनाल्ड ट्रंप
मॉस्को का हमला
यूक्रेन की सेना ने बताया कि रूस की सेना ने कुल 810 ड्रोन, 4 बैलिस्टिक मिसाइल और 9 क्रुज मिसाइल से हमला किया। यूक्रेन वायु सेना ने कहा कि अधिकांश ड्रोन को हवाई सुरक्षा में मार गिराया, जबकि 54 ड्रोन और नौ मिसाइलों ने यूक्रेन में टारगेट को निशाना बनाया।
वोलोदिमीर जेलेंस्की का बयान
सोशल मीडिया पर लिखे पोस्ट में यूक्रेन के राष्ट्रपति ने वोलोदिमीर जेलेंस्की कहा, 'कल रात से ही रूसी हमलों के परिणामों को खत्म करने के लिए काम जारी है – 800 से ज्यादा ड्रोन, 13 मिसाइलें, जिनमें 4 बैलिस्टिक मिसाइलें शामिल हैं। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, कई ड्रोन यूक्रेन और बेलारूस की सीमा पार कर गए।'
यह भी पढ़ें- 'मैं हमेशा उनका दोस्त रहूंगा', ट्रंप के बयान पर क्या बोले PM मोदी?
वोलोदिमीर ने आगे कहा, 'कीव में, साधारण आवासीय इमारतें नष्ट हो गई हैं। इनमें से एक में, चौथी और आठवीं मंजिल के बीच की मंजिलें ढह गई हैं। अब तक, एक बच्चे समेत दो लोगों के मारे जाने की खबर है। उनके सभी प्रियजनों के प्रति मेरी संवेदनाएं। अकेले राजधानी में ही दर्जनों लोग घायल हुए हैं। मंत्रिपरिषद बिल्डिंग को नुकसान हुआ – ऊपरी मंजिल पर आग लग गई। जापोरिज्जिया में 20 से ज्यादा घर और एक किंडरगार्टन को नुकसान हुआ। पिछले एक दिन में कई जगहों को प्रभावित हुआ है। हमारी आपातकालीन सेवाएं जहां भी जरूरत हो, वहां काम कर रही हैं।'
वोलोदिमीर ने कहा, 'अब जब वास्तविक कूटनीति बहुत पहले ही शुरू हो सकती थी, ऐसी हत्याएं जानबूझकर किया गया अपराध है और युद्ध को लम्बा खींच रहा है। वाशिंगटन में बार-बार कहा गया है कि बातचीत से इनकार करने पर रोक लगाया जाएं। हमें पेरिस में हुई सभी सहमतियों को लागू करना होगा। हम अपनी वायु रक्षा को मजबूत करने के लिए सभी समझौतों के क्रियान्वयन पर भी निर्भर हैं। मैं उन सभी का धन्यवाद करता हूं जो मदद कर रहे हैं।'