टैरिफ को लेकर भारत और अमेरिका के बीच तनाव अब थोड़ा कम होता नजर हो रहा है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का कहना है कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हमेशा दोस्त रहेंगे। ट्रंप ने मोदी को महान प्रधानमंत्री भी बताया है। अब इस पर प्रधानमंत्री मोदी ने भी जवाब दिया है। पीएम मोदी ने उनका जवाब देते हुए कहा है कि भारत और अमेरिका के बीच वैश्विक रणनीतिक साझेदारी है।
पीएम मोदी को लेकर ट्रंप ने यह बातें तब कही हैं, जब एक दिन पहले ही उन्होंने कहा था कि भारत को चीन के हाथों गंवा देने की बात कही थी। हालांकि, कुछ घंटे बाद ही ट्रंप ने अपने इस बयान से पलटी मारते हुए कहा कि उन्हें ऐसा नहीं लगता कि अमेरिका ने भारत को खो दिया है।
ट्रंप ने शुक्रवार को कहा कि 'प्रधानमंत्री मोदी से मेरी अच्छी बनती है। वह बहुत अच्छे हैं।' ट्रंप ने यह भी कहा था कि भारत और अमेरिका के बीच अच्छे रिश्ते हैं और चिंता की कोई बात नहीं है।
यह भी पढ़ें-- 'भारत टैरिफ पर सॉरी बोलेगा,' ट्रंप के मंत्री हावर्ड लुटनिक का दावा
अब पीएम मोदी ने दिया जवाब?
ट्रंप की इन बातों पर प्रधानमंत्री मोदी ने भी जवाब दिया है। ट्रंप के बयान की खबर को साझा करते हुए पीएम मोदी ने कहा, 'मैं राष्ट्रपति ट्रंप के सकारात्मक विचारों और हमारे संबंधों की प्रशंसा की गहराई से सराहना करता हूं और पूरी तरह से इसका समर्थन करता हूं।'
पीएम मोदी ने आगे लिखा, 'भारत और अमेरिका के बीच बहुत ही सकारात्मक, दूरदर्शी और वैश्विक रणनीतिक साझेदारी है।'
ट्रंप ने क्या कहा था?
ट्रंप ने शुक्रवार को पीएम मोदी की चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ वाली तस्वीर साझा करते हुए लिखा था, 'लगता है हमने भारत और रूस को चीन के हाथों गंवा दिया है। उम्मीद है साथ में उनका भविष्य अच्छा होगा।'
हालांकि, इसके कुछ घंटे बाद ही जब इस बयान को लेकर सवाल किया गया तो ट्रंप ने कहा, 'मुझे नहीं लगता कि हमने ऐसा किया है। मैं इस बात से बहुत निराश हूं कि भारत, रूस से बहुत ज्यादा तेल खरीद रहा है और मैंने उन्हें यह बता दिया है। हमने भारत पर बहुत बड़ा टैरिफ लगाया है। 50 प्रतिशत टैरिफ।'
पीएम मोदी के साथ रिश्तों के बारे में ट्रंप ने कहा, 'जैसा कि आप जानते हैं कि मोदी के साथ मेरी बहुत बनती है। वह बहुत अच्छे हैं। वह कुछ महीने पहले यहां आए थे।'
राष्ट्रपति ट्रंप ने भारत और अमेरिका के बीच रिश्तों को बेहद खास बताया। उन्होंने जोर देकर कहा कि कभी-कभार होने वाली असहमतियों के बावजूद वह और प्रधानमंत्री मोदी 'हमेशा दोस्त' रहेंगे।
जब पत्रकारों ने उनसे पूछा कि क्या वह भारत के साथ संबंधों को फिर से सुधारने के लिए तैयार हैं तो ट्रंप ने जवाब दिया, 'मैं हमेशा ऐसा करूंगा। मैं हमेशा प्रधानमंत्री मोदी का दोस्त रहूंगा। वह एक महान प्रधानमंत्री हैं। मैं हमेशा उनका दोस्त रहूंगा लेकिन मुझे इस समय वह जो कर रहे हैं, वह पसंद नहीं है। भारत और अमेरिका के बीच एक बेहद खास रिश्ता है। चिंता की कोई बात नहीं है। बस कभी-कभी हमारे बीच कुछ खास पल आते हैं।'
ट्रंप ने लगाया है 50% टैरिफ
रूस से तेल खरीदने पर ट्रंप ने अमेरिका आने वाले भारतीय सामान पर 50% टैरिफ लगा दिया है। यह 27 अगस्त से लागू हो चुका है। भारत इकलौता एशियाई देश है, जिस पर ट्रंप ने सबसे ज्यादा टैरिफ लगाया है।
ट्रंप का कहना है कि भारत, रूस से तेल खरीदकर यूक्रेन जंग में उसकी मदद कर रहा है। ट्रंप और उनकी सरकार में शामिल नेताओं ने यह भी आरोप लगाया था कि भारत, रूस से सस्ते में तेल खरीदकर उसे बाहर बेच रहा है और मुनाफाखोरी कर रहा है।