logo

ट्रेंडिंग:

400 ड्रोन, 40 मिसाइलें और निशाने पर यूक्रेनी शहर, रूस ने तबाही मचा दी

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने दावा किया है कि रूस ने यूक्रेन के कई शहरों में हमला बोला है, जिसमें आम नागिरक जख्मी हुए हैं। लोग घरों के मलबों में छिपे हैं। पढ़ें पूरी रिपोर्ट।

Russia Ukraine

रूस के हमले में तबाह यूक्रेन का शहर। (Photo Credit: ZelenskyyUa/X0

रूस ने यूक्रेन के ऑपरेशन स्पाइडरवेब के जवाब में अब तक का सबसे बड़ा ड्रोन अटैक किया है। यूक्रेन के कई शहरों में रूस की सेना ने एक साथ 400 से ज्यादा ड्रोन और 40 से ज्यादा मिसाइलें दाग दी हैं। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने कहा है कि कई शहर तबाह हुए हैं, लोग मलबे के नीचे दबे हुए हैं और कई मौतें भी हुई हैं।

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने X पर पोस्ट किया है। उन्होंने कहा, 'आज हमारे देश के कई इलाकों और शहरों में पूरे दिन रेस्क्यू और इमरजेंसी कैंपन जारी रहा। रूस की ओर से 400 से अधिक ड्रोन, 40 से अधिक मिसाइलें लॉन्च की गईं। 80 लोग घायल हुए हैं और कुछ अभी भी मलबे के नीचे हो सकते हैं।'

 

यूक्रेन के कई शहरों में तबाही


यह हमला पूरे युक्रेन में हुआ है। कीव, लवोव और सूमी जैसे 9 इलाके प्रभावित हुए हैं। इस हमले में कम से कम छह लोगों की मौत हुई, जिनमें कीव में 3 फायरफाइटर, लुत्स्क में दो नागरिक और चेर्निहाइव में एक शख्स की मौत हुई है। कई लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं।

 

यह भी पढ़ें: तीसरे विश्वयुद्ध की आहट! रूस के खिलाफ कैसे जंग की तैयारी में यूरोप?

 रूस ने दिया स्पाइडर वेब का जवाब


रूस का कहना है कि यह हमला यूक्रेन के पिछले हफ्ते किए गए ऑपरेशन स्पाइडर वेब का जवाब है, जिसमें यूक्रेन ने रूस के फाइटर प्लेन को निशाना बनाया था। रूस ने इसे आतंकी हमला करार दिया था।  

यह भी पढ़ें: कोई और कर रहा था बाइडेन के दस्तखत? डोनाल्ड ट्रंप ने दिए जांच के आदेश

दुनिया से क्या गुहार लगा रहे हैं जेलेंस्की?


यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने कहा कि रूस दुनिया के कई देशों को उलझा रहा है, जिससे ये देश उस पर युद्ध रोकने का दबाव न बनाएं। वोलोदिमीर जेलेंस्की ने युद्धविराम, कूटनीति और सुरक्षा गारंटी के जरिए शांति स्थापित करने की बात कही। उन्होंने यह भी कहा कि रूस पर दबाव डालना जरूरी है, जिससे ऐसे हमले रुकें। 

वोलोदिमीर जेलेंस्की ने यह भी बताया कि कुछ देश रूस के इन हमलों की निंदा नहीं करते, और रूस के राष्ट्रपति पुतिन इसी का फायदा उठाकर युद्ध को लंबा खींच रहे हैं।  

Related Topic:#Russia Ukraine war

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap