logo

ट्रेंडिंग:

ईरान में बिगड़ रहे हैं हालात, इंडियन एयर लाइंस ने जारी की एडवाइजरी

इंडियन एयर लाइंस, एयर इंडिया और इंडिगो ने यात्रियों के लिए नई एडवाइजरी जारी की है। जिसमें उन्होंने ईरान के ऊपर से गुजरने वाली सारी फ्लाइटों को रद्द करने या वैकल्पिक रास्तों से जाने की बात कही है।

Air India Flight

एयर इंडिया फ्लाइट: Photo Credit: Social Media

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

मध्य पूर्व में बढ़ते तनाव का असर अब अंतरराष्ट्रीय हवाई सेवाओं पर भी साफ तौर पर दिखाई देने लगा है। ईरान में बिगड़ते हालात और उसके हवाई क्षेत्र के बंद होने के बाद भारतीय एयरलाइंस ने यात्रियों के लिए अहम ट्रैवल एडवाइजरी जारी की है। एयर इंडिया और इंडिगो दोनों ने चेतावनी दी है कि ईरान के ऊपर से गुजरने वाली उड़ानों को वैकल्पिक रास्तों से संचालित किया जा रहा है, जिससे कई अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट्स में देरी या रद्द होने की स्थिति बन सकती है।

 

एयर इंडिया ने साफ किया है कि यात्रियों और क्रू की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है। जिन उड़ानों का रूट बदलना संभव नहीं है, उन्हें रद्द किया जा रहा है। एयरलाइन ने यात्रियों से अपील की है कि वे एयरपोर्ट जाने से पहले अपनी फ्लाइट की स्थिति जरूर जांच लें। वहीं इंडिगो ने भी कहा है कि ईरान की तरफ से अचानक एयरस्पेस बंद किए जाने से उसकी कुछ अंतरराष्ट्रीय उड़ानें प्रभावित हुई हैं और यात्रियों को रीबुकिंग के विकल्प दिए जा रहे हैं।

 

यह भी पढ़ें-- आपके 100 रुपये ईरान में 12 लाख हैं... खामेनेई के मुल्क की करंसी कितनी गिर गई?

एयरलाइंस ने जारी की एडवाइजरी

एयरलाइन ने यात्रियों से अपील की है कि वे एयरपोर्ट जाने से पहले अपनी फ्लाइट की स्थिति जरूर जांच लें। एयर इंडिया ने कहा कि इस अप्रत्याशित स्थिति से यात्रियों को हुई असुविधा के लिए उन्हें खेद है और यात्रियों और क्रू की सुरक्षा उनकी सबसे बड़ी प्राथमिकता है।

यह कदम ऐसे समय उठाया गया है जब ईरान में तनाव की स्थिति बनी हुई है। खबरों के अनुसार, ईरान ने अपने हवाई क्षेत्र को सभी उड़ानों के लिए बंद कर दिया है, हालांकि आधिकारिक अनुमति के साथ ईरान से आने-जाने वाली अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को छूट दी गई है। बताया गया है कि यह पाबंदी कुछ घंटों के लिए लागू की गई है लेकिन इसे आगे भी बढ़ाया जा सकता है।

 

यह भी पढ़ें-- ईरान, वेनेजुएला नहीं, ट्रंप खीझ सकते हैं, अयातुल्ला खामेनेई से भिड़ना मुश्किल है

अमेरिकी अधिकारियों ने क्या कहा?

इसी बीच, अमेरिकी अधिकारियों ने बताया कि अमेरिका ने मध्य पूर्व में स्थित अपने कुछ सैन्य ठिकानों से कर्मचारियों को हटाना शुरू कर दिया है। यह कदम उस बयान के बाद उठाया गया है, जिसमें ईरान के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा था कि अगर अमेरिका हमला करता है तो उसके ठिकानों को निशाना बनाया जाएगा।

इंडिगो ने जारी की एडवाइजरी

वहीं, इंडिगो एयरलाइंस ने भी इसी तरह की एक एडवाइजरी जारी की है। इंडिगो ने कहा, 'ईरान की तरफ से अचानक हवाई क्षेत्र बंद किए जाने से हमारी कुछ अंतरराष्ट्रीय उड़ानें प्रभावित हुई हैं।'

इंडिगो ने कहा, 'यह हमारे नियंत्रण से बाहर की स्थिति है। इससे संबंधित यात्रियों को हुई परेशानी के लिए हमें खेद है।' एयरलाइन ने प्रभावित यात्रियों को अपनी वेबसाइट पर जाकर फ्लेक्सिबल रीबुकिंग विकल्प देखने की सलाह दी है। इंडिगो ने कहा कि वह इस बदलती स्थिति में यात्रियों को लगातार जानकारी देती रहेगी और हर संभव सहायता करेगी।

Related Topic:#Air India#Indigo

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap