दक्षिण कोरिया के बुसान एयर पोर्ट पर 176 यात्रियों वाले एक विमान में आग लग गई। खबर के मुताबिक विमान में टेकऑफ के पहले आग लग गई।
एपी की रिपोर्ट के मुताबिक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है और सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। परिवहन मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि दक्षिण कोरियाई एयरलाइन एयर बुसान द्वारा संचालित एयरबस विमान हांगकांग के लिए रवाना होने की तैयारी कर रहा था, तभी गिमहे अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उसके पिछले हिस्से में आग लग गई।
सभी 169 पैसेंजर और 6 क्रू मेंबर और एक इंजीनियर को इस्केप स्लाइड का प्रयोग करके बचा लिया गया है।
तीन लोगों को मामूली चोट
नेशनल फायर एजेंसी ने एक विज्ञप्ति में कहा कि निकासी के दौरान तीन लोगों को मामूली चोटें आईं। अग्निशमन एजेंसी ने कहा कि घटनास्थल पर अग्निशमन दल और दमकल गाड़ियों को तैनात करने के करीब एक घंटे बाद रात 11:31 बजे आग पूरी तरह से बुझ गई।
अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं लग पाया है।
एक महीने पहले भी हुई थी घटना
करीब एक महीने पहले मुआन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर जेजू एयर पैसेंजर का एक विमान क्रैश हो गया था जिसमें करीब 181 लोगों की जान चली गई थी। दक्षिण कोरिया के एविएशन इतिहास का काफी खतरनाक डिजास्टर था।