logo

ट्रेंडिंग:

दक्षिण कोरिया ने घोषित किया इमरजेंसी मार्शल लॉ, कहा - जरूरी था

दक्षिण कोरिया ने इमरजेंसी मार्शल लॉ घोषित कर दिया है। सरकार का कहना है कि कम्युनिस्ट ताकतों से उत्पन्न खतरों से लिबरल दक्षिण कोरिया की रक्षा करने के लिए जरूरी था।

south korea president yoon suk yeol

दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यून सुक यॉल

दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यून सुक योल ने मंगलवार को इमरजेंसी मार्शल लॉ की घोषणा की। उन्होंने कहा कि बजट विधेयक के दौरान संसद में चर्चा के बीच देश को "साम्यवादी ताकतों" से बचाने के लिए यह कदम आवश्यक था।

 

यून ने राष्ट्र के नाम लाइव टेलीविज़न संबोधन में कहा, "उत्तर कोरिया की कम्युनिस्ट ताकतों से उत्पन्न खतरों से लिबरल दक्षिण कोरिया की रक्षा करने और राज्य विरोधी तत्वों को खत्म करने के लिए... मैं आपातकालीन मार्शल लॉ की घोषणा करता हूं।" 

 

उन्होंने कहा, "लोगों की आजीविका के बारे में कोई परवाह न करते हुए, विपक्षी दल ने केवल महाभियोग, विशेष जांच और अपने नेता को न्यायिक प्रक्रिया से बचाने के लिए शासन को चलने नहीं दे रहाहै।" 

 

बजट विधेयक पर चल रही चर्चा

यह आश्चर्यजनक कदम ऐसे समय उठाया गया है जब यून की पीपल पावर पार्टी और मुख्य विपक्षी डेमोक्रेटिक पार्टी अगले साल के बजट विधेयक पर लगातार चर्चा कर रही है। विपक्षी सांसदों ने पिछले सप्ताह एक संसदीय समिति के माध्यम से एक महत्वपूर्ण रूप से कम बजट योजना को मंजूरी दी थी।

 

'नेशनल असेंबली में हैं अपराधी'

यून ने कहा, "हमारी नेशनल असेंबली अपराधियों के लिए एक शरण स्थली बन गई है, जो कि हमारे न्यायिक और प्रशासनिक ढांचे को खत्म करना चाहते हैं और हमारी लिबरल लोकतांत्रिक व्यवस्था को उलटना चाहते हैं।"

 

उन्होंने विपक्षी सांसदों पर "देश के मुख्य कार्यों, जैसे कि नशीले ड्रग्स के अपराधों से निपटने और सार्वजनिक सुरक्षा को बनाए रखने के लिए किए जाने वाले खर्चों में कमी करने का आरोप लगाया।

 

यून ने विपक्ष को "शासन को उखाड़ फेंकने पर आमादा राज्य विरोधी ताकतों" के रूप में बताया और कहा कि उनके द्वारा लिया जाने वाला यह फैसला "अपरिहार्य" था।

 

Related Topic:

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap