logo

ट्रेंडिंग:

SpaceX के क्रू-10 की लॉन्चिंग रुकी, फिर फंस गईं सुनीता विलियम्स

SpaceX ने क्रू-10 का प्रक्षेपण रद्द कर दिया है। लॉन्चिंग से ठीक पहले तकनीकी खामी आ गई, जिसकी वजह से लॉन्चिंग टाल दी गई। पढ़ें रिपोर्ट।

Sunita Williams

सुनीता विलियस्म। (Photo Credit: NASA)

अंतरिक्ष में फंसी सुनीता विलियम्स के लौटने की राह और मुश्किल हो गई है। तकनीकी खामियों की वजह से SpaceX ने क्रू-10 की लॉन्चिंग टाल दी है। लॉन्चपैड में कुछ तकनीकी खामी आ गई थी, जिसकी वजह से मिशन फिलहाल टल गया है। अब सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर के धरती पर लौटने की आस थोड़े और दिनों के लिए टल गई है।

बोइंग के खराब होने की वजह से वे अंतरिक्ष स्टेशन पर 9 महीने से फंसे हैं। जैसे ही SpaceX ने लॉन्चिंग के लिए काउंटडाउन शुरू किया, अधिकारियों ने ऐलान किया कि प्रक्षेपण रद्द किया जा रहा है। कब दोबारा मिशन शुरू होगा, इस पर अनिश्चितता बनी हुई है।

किस मिशन पर था SpaceX?
अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर 4 नए यात्रियों को भेजा जा रहा था। वहीं से सुनीता विलियम्स और बुच को वापस धरती पर लाने का प्लान तैयार था। बुच और सुनीता 9 महीने से वहां फंसे हैं। बोइंग का स्टारलाइनर खराब हो चुका है, ऐसे में उन्हें वापस लाने के लिए एलन मस्क ही इकलौते सहारा बने हैं।

यह भी पढ़ें: अंतरिक्ष में फंसे यात्रियों का रेस्क्यू कैसे होता है?

ट्रम्प के दबाव में था मिशन?
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प चाहते थे कि यह लॉन्चिंग जल्द से जल्द हो। पहले स्पेसएक्स 26 मार्च को लॉन्च करने वाला था, लेकिन इसे समय से पहले लॉन्च किया गया।

8 दिन में लौटना था, 9 महीने हो गए
पहले ISS में सुनीता विलियम्स और बुच सिर्फ 8 दिनों के लिए रहने वाले थे। उनका मिशन महीनों में बदल गया। बोइंग का स्टारलाइनर कैप्सूल उन्हें अंतरिक्ष में तो ले गया लेकिन उन्हें बिना लिए, धरती पर लौट आया। 

यह भी पढ़ें: बाल कैसे धोते हैं? शेविंग कैसे होती है? अंतरिक्ष में ऐसी होती है लाइफ

कब थी उड़ान की तारीख?
क्रू-10 केप कैनावेरल में कैनेडी स्पेस सेंटर से शाम 7.48 बजे लॉन्च किया जाना था। इस यात्रा में कुल 4 लोग थे, दो अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री थे, एक जापान और रूस के अंतरिक्ष यात्री थे।  

किस हाल में हैं बुच विल्मोर और सुनीता?
NASA ने कहा है कि बुच विल्मोर और सुनीता विलियम्स दोनों ISS पर सुरक्षित हैं। नासा ने शुरू में 26 मार्च को क्रू-10 लॉन्च की तारीख रखी थी। स्पेसएक्स कैप्सूल में स्वैप करके मिशन को गति दी, जो पहले तैयार हो सकता था। 

Related Topic:#Sunita Williams

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap