जैसे ही सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल-असद ने अचानक सीरिया छोड़ा, विद्रोहियों ने राष्ट्रपति भवन में घुसकर उनका सामान लूट लिया। रिपोर्टों के अनुसार, सीरियाई तानाशाह बशर अल-असद का 24 साल के शासन का अंत हो गया। विमान से देश छोड़कर असद अपने परिवार समेत किसी अज्ञात स्थान पर चले गए है।
इसी कड़ी में विद्रोही बलों ने रविवार को राजधानी दमिश्क पर नियंत्रण का दावा किया है। आक्रोशित सीरियाई लोग दमिश्क में स्थित राष्ट्रपति भवन में घुस गए और असद महल से जो मिला लूटने लगे।
लूटपाट और महंगे सामान लेकर भागे लोग
सोशल मीडिया पर इसके कई वीडियो भी सामने आए है जिसमें देखा जा रहा है कि बड़ी संख्या में लोग राष्ट्रपति के महल में घुस गए हैं। वहां से महंगे सामान और कपड़े अपने साथ लेकर भाग रहे हैं। इसमें बड़ी संख्या में महिलाएं नजर आ रही हैं। एक यूजर ने एक्स पर एक वीडियो साझा किया और कहा कि 'नागरिकों ने असद के महल में घूसते ही लूटपाट शुरू कर दी।' लोगों ने राष्ट्रपति भवन ही नहीं बल्कि बशर अल-असद की मूर्ति भी तोड़ दी है। कई वीडियो में दिखाया गया है कि मूर्ति को तोड़कर उसे घसीटा जा रहा है।
असद सरकार का अंत
बता दें कि सरकारी टीवी ने एक वीडियो जारी कर असद सरकार के अंत का दावा किया था। इस दौरान सभी कैदी रिहा कर दिए गए। वहीं असद की सत्ता जाने पर लोगों के अंदर खुशी देखने को मिल रही है। दमिश्क में मस्जिदों के बाहर लोग जश्न मनाते हुए नजर आए। इस बीच सीरियाई विपक्ष के सैन्य अभियान प्रशासन ने घोषणा की कि सत्ता परिवर्तन होने तक देश की सरकार प्रधानमंत्री द्वारा चलेगी।
'असद चला गया, होम्स आज़ाद है' के लगे नारे
सीएनएन द्वारा रिपोर्ट किए गए उनके बयान के अनुसार, अल-कायदा से जुड़े कुछ लोगों सहित विपक्षी बलों ने दमिश्क में राज्य मीडिया पर भी नियंत्रण किया और असद पर जीत की घोषणा प्रसारित किया गया। सरकारी बलों की वापसी के बाद, निवासियों ने सड़कों पर जश्न मनाया और 'असद चला गया, होम्स आज़ाद है' और 'सीरिया अमर रहे और बशर अल-असद मुर्दाबाद' के नारे लगाए गए।