logo

ट्रेंडिंग:

32 साल के ट्रैवल ब्लॉगर अनुनय सूद की अमेरिका में मौत, परिवार ने दी जानकारी

फेमस ट्रैवल कंटेंट क्रिएटर और फोटोग्राफर अनुनय सूद की 32 साल की उम्र में मौत हो गई। उनके परिवार ने अनुनय के ऑफिसियल इंस्टा हैंडल पर उनके मौत की जानकारी दी है।

Anunay sood

अनुनय सूद: Photo Credit : X handle/ Shiv

मशहूर ट्रैवल कॉन्टेंट क्रिएटर और फोटोग्राफर अनुनय सूद की 32 साल की उम्र में मौत हो गई। उनके परिवार ने उनके ऑफिसियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट जारी कर इस दुखद घटना की पुष्टि की है। जब अनुनय की मौत हुई, तो उस समय वह अमेरिका के लास वेगास में थे। अभी तक उनकी मौत की वजह सामने नहीं आई है। परिवार ने अपने बयान में निजता की अपील करते हुए कहा कि वे इस कठिन समय में किसी भी प्रकार की अफवाहों या भीड़ से बचना चाहते हैं।

 

अनुनय सूद की मौत की खबर सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर शोक की लहर दौड़ गई। ट्रैवल और कंटेंट क्रिएटर कम्यूनिटी के साथ-साथ उनके लाखों प्रशंसकों ने सोशल मीडिया पर उनकी मौत को लेकर दुख व्यक्त किया है। ट्रैवल ब्लॉगर अंकित शर्मा, उद्यमी नक्षत्र सैंन, दुबई के टेक प्रोफेशनल सौमेंद्र जेना और कंटेंट क्रिएटर दिव्या गंदोत्रा टंडन ने अपने-अपने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए अनुनय को याद किया और उन्हें 'प्रेरणा देने वाला और सादगीभरा इंसान' बताया।

अनुनय के परिवार ने क्या कहा?

अनुनय सूद के परिवार ने उनके ऑफिसिलय इंस्टा हैंडल पर अनुनय की मौत की जानकारी देते हुए लिखा, 'गहरे दुख के साथ हम अपने प्रिय अनुनय सूद के मौत की सूचना साझा कर रहे हैं। इस कठिन समय में हम आपसे समझ और निजता की उम्मीद करते हैं। कृपया हमारे घर आसपास पास भीड़ इकट्ठा करने से बचें।'

अनुनय के चाहने वालों ने सोशल मीडिया शेयर की पोस्ट

ट्रैवल ब्लॉगर अंकित शर्मा ने लिखा ने अनुनय की मौत का दुख व्यक्त करते हुए कहा, 'उम्मीद थी कि यह खबर सच नहीं होगी... रेस्ट इन पीस, मेरे दोस्त।'

वहीं नक्षत्र सैंन ने एक्स (X) पर लिखा, 'प्रिय अनुनय सूद, आपने हमें सच्ची दोस्ती का मतलब सिखाया और लाखों लोगों को दुनिया घूमने के लिए प्रेरित किया। धन्यवाद, आपके योगदान के लिए।'

दुबई में रहने वाले टेक प्रोफेशनल सौमेंद्र जेना ने अनुनय को याद करते हुए कहा, 'अनुनय सिर्फ एक दोस्त नहीं, बल्कि एक ऐसे क्रिएटर थे जो कुछ सच्चा, अर्थपूर्ण और हमेशा कुछ नया बनाना चाहते थे।' कंटेंट क्रिएटर दिव्या गंदोत्रा टंडन ने भी उन्हें याद करते हुए कहा, 'वह बहुत शांत और सादगीभरे इंसान थे। मैं उन्हें 2020 से जानती थी।'

Related Topic:#International News

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap