अलास्का में 7.3 तीव्रता के भूकंप के बाद सुनामी की चेतावनी जारी की गई है। कोल्ड बे, सैंड पॉइंट और कोडिएक जैसे शहरों पर सबसे ज्यादा खतरा मंडरा रहा है। अलास्का की नेशनल वेदर सर्विस (NWS) ने बताया कि केनेडी एंट्रेंस से यूनिमैक पास तक के इलाकों के लिए चेतावनी जारी की गई है। केनाई पेनिनसुला बरो के इलाकों पर सुनामी का असर होने की आशंका कम है।
NWS के मुताबिक खतरे वाले शहरों में कोल्ड बे, सैंड पॉइंट और कोडिएक शामिल हैं। वर्ल्ड पॉपुलेशन रिव्यू के मुताबिक, कोल्ड बे में केवल 52 लोग रहते हैं। यह एल्यूशियन्स ईस्ट बरो में स्थित है। सैंड पॉइंट, बरो का मुख्यालय है वहां करीब 610 लोग रहते हैं। वहीं, कोडिएक में 5,220 लोग रहते हैं। सबसे ज्यादा खतरा यहीं है।
यह भी पढ़ें: इजरायल ने सीरिया पर किया ताबड़तोड़ हमला, अमेरिका ने जताई चिंता
अलास्का में सुनामी का खतरा मंडराया
अब अलास्का में सुनामी की चेतावनी दी गई है। लोगों से तुरंत सुरक्षित जगहों पर जाने या ऊंचे इलाकों में शरण लेने की अपील की गई है। कुछ तस्वीरों में समुद्र का पानी पीछे हटता दिख रहा है, जो सुनामी की लहर आने का संकेत हो सकता है।
यह भी पढ़ें: 'रूस के साथ व्यापार तो लगेगा 100 फीसदी टैरिफ,' भारत-चीन को धमकी
पहले भी आ चुकी है कि विनाशकारी सुनामी
अलास्का में सबसे बड़ी सुनामी 9 जुलाई 1958 को लितुया बे में आई थी, जब 7.8 तीव्रता के भूकंप के बाद लहरें 535 मीटर तक ऊंची उठी थीं। उस समय कम आबादी की वजह से केवल दो लोगों की जान गई थी। इन शहरों के निवासियों से स्थानीय प्रशासन अपील कर रहा है कि सतर्क रहें और स्थानीय प्रशासन के निर्देशों का पालन करें।