logo

ट्रेंडिंग:

तुर्की के होटल में 66 लोगों की जलकर मौत 51 घायल, खिड़कियों से कूदे लोग

तुर्की में एक होटल में छुट्टियां मनाने गए 66 लोगों की जलकर दर्दनाक मौत हो गई। इस हादसे में 51 लोग घायल हो गए।

Turkey hotel fire

तुर्की के होटल में लगी भीषण आग। Photo Credit- @theinformant_x

तुर्की में मंगलवार को एक होटल में आग लगने से बड़ा हादसा हो गया। इस अग्निकांड में 66 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 51 लोग घायल हुए हैं। बताया जा रहा है कि यह आग रात तड़के 3.27 बजे आग लगी, आग रात में लगने की वजह से लोगों को संभलने का मौका नहीं मिला।

 

अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि होटल में आग लगने के बाद वहां ठहरे हुए कुछ गेस्ट्स ने जान बचाने के लिए बालकनी और खिड़कियों से रस्सियों से लटक कर बाहर निकलने का सहारा लिया। सोशल मीडिया पर आई वीडियो फुटेज में खिड़कियों से चादरें लटकी हुई दिखाई दीं। रिपोर्ट्स में बताया गया है कि होटल 12 मंजिला है।

 

होटल से कूदे लोग

 

वहीं, कुछ लोगों ने आग से सुरक्षित बचने के लिए होटल से कूद गए, जिससे उनकी मौत हो गई। बाद में कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। यह घटना तुर्की की राजधानी अंकारा से लगभग 170 किलोमीटर उत्तर-पश्चिम में स्थित कार्टलकाया रिसॉर्ट (Kartalkaya resort) हुई है। 

 

तुर्की के गृह मंत्री का बयान

 

तुर्की के गृह मंत्री अली येरलिकाया ने इस दर्दनाक घटना के बाद कहा, 'हमारा दर्द बहुत बड़ा है। 66 लोगों की जान चली गई और 51 अन्य घायल हो गए।' उन्होंने कहा कि 12 मंजिला ग्रैंड कार्टल होटल में सुबह 3:27 बजे आग लग गई।

 

होटल में नहीं थे सुरक्षा के उपाय

 

मंत्री अली येरलिकाया ने बताया कि होटल में करीब 238 गेस्ट ठहरे हुए थे। सभी गेस्ट रिलैक्स करने के लिए यहां आए थे। उन्होंने कहा कि मृतकों में तीन लोग शामिल हैं जो होटल की खिड़कियों से कूद गए थे। हालांकि, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि आग किस वजह से लगी है। 

 

होटल की आग से बचने में कामयाब रहे एक गेस्ट ने बताया कि जब आग लगी तो होटल में कोई अलार्म नहीं बजा। इसके अलावा फायर स्टेयर्स और स्मोक डिटेक्टर सहित किसी भी तरह के सुरक्षा उपाय नहीं थे।

Related Topic:

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap