अमेरिकी की ब्राउन यूनिवर्सिटी गोलीबारी से दहल गई। हमले में दो छात्रों की जान गई और 9 अन्य घायल हैं। पुलिस ने पूरे इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी है। अधिकारियों के मुताबिक एक संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है। आरोपी ने शनिवार को निजी आइवी लीग विश्वविद्यालय में अंतिम परीक्षा समीक्षा सत्र के वक्त गोलीबारी को अंजाम दिया।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आरोपी को आइलैंड के प्रोविडेंस इलाके में स्थित एक होटल से हिरासत में लिया गया है। यहां रातभर छापेमारी की गई। आरोपी का विश्वविद्यालय से कोई संबंध नहीं मिला है।
प्रोविडेंस के मेयर ब्रेट स्माइली ने कहा कि प्रोविडेंस के लोग राहत की सांस ले सकते हैं। गोलीबारी मामले में एक शख्स को हिरासत में लिया गया है। मेयर ने आगे बताया कि ब्राउन यूनिवर्सिटी में हुई गोलीबारी के बाद सात लोगों की हालत स्थिर है। एक की हालत नाजुक है। वहीं एक अन्य को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है।
सभी घायलों का रोड आइलैंड अस्पताल में इलाज चल रहा है। अमेरिकी पुलिस का कहना है कि गोलीबारी मामले में अब किसी की तलाश नहीं की जा रही है। आरोपी की तलाश में करीब 400 पुलिसकर्मियों को लगाया गया था।
यह भी पढ़ें: सिडनी हमले के आरोपी की हुई पहचान, एक शख्स ने बहादुरी से बचाई कई जान
फ्रैंकफोर्ट में भी हो चुकी ऐसी घटना
तीन दिन पहले 9 दिसंबर को अमेरिका के फ्रैंकफोर्ट शहर के केंटकी स्टेट यूनिवर्सिटी में भी गोलीबारी की घटना हुई थी। इसमें एक छात्र की मौत हुई थी और एक अन्य घायल था। आरोपी की पहचान जैकब ली बार्ड के तौर पर हुई थी। वह यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले एक छात्र का अभिवाहक था।
यह भी पढ़ें: सिडनी में गोलीबारी में 12 की मौत, ऑस्ट्रेलिया पर क्यों भड़का उठा पूरा इजरायल?
27 साल बाद ब्राउन यूनिवर्सिटी में पहली घटना
सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक ब्राउन यूनिवर्सिटी में शनिवार को हुई गोलीबारी 2008 के बाद हुई पहली घटना है। 2008 से अब तक अमेरिकी स्कूलों में 70 से अधिक फायरिंग की घटनाएं हो चुकी हैं। ब्राउन यूनिवर्सिटी में 11 हजार से अधिक छात्र मौजूदा समय में पढ़ते हैं। यह अमेरिका का सातवां सबसे पुराना विश्वविद्यालय है।