logo

ट्रेंडिंग:

ट्रंप-जेलेंस्की की तीखी बहस देख माथा पीटने लगी यूक्रेनी राजदूत, देखें

वोलोदिमिर जेलेंस्की और डोनाल्ड ट्रंप के बीच ओवल ऑफिस में हुई झड़प के बीच यूक्रेन की राजदूत ओक्साना मार्करोवा का रिएक्शन सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

Oksana Markarova viral video

यूक्रेन की राजनायिक, Photo Credit: X/@amuse

व्हाइट हाउस के ओवल ऑफिस में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के बीच हुई तीखी नोकझोंक से तनाव बढ़ गया है। ऑन-कैमरा हुई इस बहस को दुनियाभर में देखा गया। ट्रंप, जेलेंस्की के अलावा ओवल ऑफिस में अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस और अमेरिका में यूक्रेन की राजदूत समेत कई राजनायिक मौजूद थे।

 

सार्वजनिक झड़प सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। हालांकि, इन सभी के बीच एक और तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें यूक्रेन की राजनायिक ओक्साना मार्कारोवा को ट्रंप-जेलेंस्की के बीच बढ़ती बहस के दौरान सिर पर हाथ रखते हुए देखा जा सकता है। यह फुटेज इंटरनेट पर वायरल हो गया है। 

 

यह भी पढ़ें: यूक्रेन और अमेरिका के अचानक तल्ख हुए रिश्ते की पूरी कहानी

ओवल ऑफिस में क्या हुआ?

दरअसल, ट्रंप और जेलेंस्की ने खनिज सौदे पर हस्ताक्षर करने से पहले ओवल ऑफिस में मुलाकात की। हालांकि, ट्रंप ने यूक्रेनी राष्ट्रपति को 'अपमानजनक' और 'तीसरे विश्व युद्ध के साथ जुआ खेलने; के लिए फटकार लगाई, जिससे दोनों की बातचीत एक तीखी बहस में बदल गई। जेलेंस्की ने रूस के प्रति ट्रंप के पक्षपात पर भी सवाल उठाए और रूसी राष्ट्रपति के वादों पर भरोसा न करने की चेतावनी दी। उन्होंने पुतिन का हवाला देते हुए कहा कि अमेरिका को 'हत्यारे के साथ समझौता नहीं करना चाहिए।'

 

 

यह भी पढ़ें: 'आप तीसरे विश्वयुद्ध का जुआ खेल रहे', ट्रंप-जेलेंस्की के बीच तीखी बहस

ट्रंप ने रद्द की बैठक

तीखी नोकझोंक के बाद ट्रंप ने अचानक बैठक रद्द कर दी और जेलेंस्की खनिज सौदे पर हस्ताक्षर किए बिना व्हाइट हाउस से चले गए। अमेरिकी अधिकारियों ने कहा कि यूक्रेनी नेता को जाने के लिए कहा गया था। इसके बाद ट्रंप ने एक बयान जारी किया, जिसमें कहा गया कि 'राष्ट्रपति जेलेंस्की ने ओवल ऑफिस में संयुक्त राज्य अमेरिका का अपमान किया। जब वह शांति के लिए तैयार होंगे तो वापस आ सकते हैं।'

 

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान: मदरसे में जुमे की नमाज के दौरान विस्फोट, 5 की मौत 20 घायल

माफी नहीं, जेलेंस्की ने क्या कहा?

इस बीच जेलेंस्की ने कहा कि यूक्रेन 'न्यायसंगत और स्थायी शांति' चाहता है और उनका देश इसे प्राप्त करने की राह पर है। उन्होंने अमेरिकी प्रशासन और अमेरिकी लोगों को उनके समर्थन के लिए धन्यवाद भी दिया। इसके अलावा जेलेंस्की ने ट्रम्प से बहस के बाद उनसे माफी मांगने से इनकार कर दिया है।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap