यूक्रेन और अमेरिका के बीच तल्खी कम होने का नाम नहीं ले रही है। दोनों देशों के राष्ट्रपतियों के बीच हुई तीखी बहस के बाद यूक्रेन ने कहा है कि डोनाल्ड ट्रम्प रूस के सामने सरेंडर के लिए मजबूर कर रहे हैं। दरअसल, अमेरिका ने यूक्रेन की सभी तरह की सैन्य मदद को रोक दिया है।
इसपर यूक्रेन की सरकार ने सैन्य सहायता रोकने के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की कड़ी निंदा की है। यूक्रेन के एक शीर्ष अधिकारी ने नाराजगी जताते हुए कहा है कि अमेरिका का यह कदम कीव को रूस के सामने आत्मसमर्पण करने के लिए मजबूर कर सकता है।
आत्मसमर्पण की ओर धकेल रहे हैं ट्रम्प
यूक्रेन की संसदीय विदेश मामलों की समिति के अध्यक्ष ने समाचार एजेंसी रॉयटर्स को बताया, 'यूक्रेन की मदद को रोकना वास्तव में खराब लग रहा है। ऐसा लग रहा है कि डोनाल्ड ट्रम्प कीव को आत्मसमर्पण की ओर धकेल रहे हैं।' अब यूक्रेन के सामने रूस के आक्रामक हमलों के खिलाफ अपनी रक्षा करने को लेकर चिंताएं काफी ज्यादा बढ़ गई हैं।
यह भी पढ़ें: मणिपुर-कश्मीर पर UNHRC चीफ को भारत ने ऐसे दिया जवाब
अमेरिका के दौरे पर गए थे जेलेंस्की
बता दें कि पिछले दिनों यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की अमेरिका के दौरे पर गए थे। इस दौरान डोनाल्ड ट्रम्प जेलेंस्की पर रूस के साथ शांति वार्ता के लिए दबाव डालना चाहते थे। ट्रम्प के इस फैसले से यूक्रेन और उसके यूरोपीय सहयोगियों में हड़कंप मचा गाय है।
लगातार बढ़ रहा है तनाव
वहीं, व्हाइट हाउस के एक बड़े अधिकारी ने बताया, राष्ट्रपति ट्रम्प ने स्पष्ट कहा है कि वह शांति चाहते हैं। हमें अपने भागीदारों को भी शांति के लिए प्रतिबद्ध करने की जरूरत है। हम यह सुनिश्चित करने के लिए अपनी मदद रोक रहे हैं और समीक्षा कर रहे हैं कि यह शांति समाधान में मदद कर रहा है।'
बता दें कि इस रोक से यूक्रेन को करोड़ों डॉलर के हथियारों की सप्लाई पर असर पड़ेगा। कांग्रेस के डेमोक्रेट्स ने ट्रम्प के इस कदम की कड़ी निंदा करते हुए इसे खतरनाक और गैरकानूनी बताया है।