logo

ट्रेंडिंग:

यूक्रेन ने पहली बार रूसी हेलिकॉप्टर को मार गिराया, वीडियो किया जारी

यूक्रेन ने पहली बार नेवल ड्रोन से एक रूसी हेलिकॉप्टर को मार गिराया है। इसका एक वीडियो यूक्रेन की इंटेलिजेंस सर्विस ने जारी किया है।

russia ukraine

यूक्रेन ने पहली बार रूसी चॉपर को मार गिराया है। (फोटो- सोशल मीडिया)

रूस और यूक्रेन के बीच लगभग 34 महीनों से जंग जारी है। इस जंग के बीच पहली बार यूक्रेन ने रूस के चॉपर को निशाना बनाया। इसकी जानकारी यूक्रेन की इंटेलिजेंस सर्विस को तब हुई, जब उसने एक रेडियो कॉल को इंटरसेप्ट किया।

कहां हुआ था हमला?

यूक्रेन ने इस रूसी चॉपर को ब्लैक सी पर निशाना बनाया। दावा है कि ब्लैक सी के ऊपर रूस के दो हेलिकॉप्टर उड़ रहे थे। तब इन पर यूक्रेन ने ड्रोन से हमला किया।


यूक्रेन की इंटेलिजेंस सर्विस ने X पर एक वीडियो पोस्ट किया है। इसमें यूक्रेन का Magura V5 ड्रोन रूस के Mi-8 हेलिकॉप्टर पर हमला करता दिख रहा है। दावा है कि इस ड्रोन अटैक में यूक्रेन ने रूस के एक हेलिकॉप्टर को नष्ट कर दिया, जबकि दूसरे को क्षतिग्रस्त कर दिया।


वीडियो में थर्मल इमेजर के माध्यम से अंधेरे आकाश में एक हेलिकॉप्टर चमकते हुए दिख रहा है। इसके बाद इस पर एक मिसाइल से हमला होता है, जिससे हेलिकॉप्टर समुद्र में गिर जाता है।

 

मैं मारा गया हूंः पायलट

यूक्रेन के इंटेलिजेंस सर्विस ने एक रेडियो कॉल को इंटरसेप्ट किया है। ये रेडियो कॉल हेलिकॉप्टर उड़ा रहे पायलट की है। इसमें पायलट को 'मैं मारा गया हूं और नीचे गिर रहा हूं' कहते हुए सुना जा सकता है। पायलट कह रहा है, 'एक विस्फोट हुआ। मुझे हिट किया। पानी से मिसाइल को लॉन्च किया गया था। मैंने नहीं देखा कि मिसाइल कहां गई, लेकिन एक ने मुझे सीधे हिट किया। मुझे महसूस हो रहा है कि हेलिकॉप्टर के कुछ सिस्टम फेल हो रहे है।'

Related Topic:#Russia Ukraine war

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap