logo

ट्रेंडिंग:

दोहराया इतिहास! रूस में 9/11 जैसा हमला, बिल्डिंग से जा टकराया ड्रोन

यूक्रेन के ड्रोन ने शनिवार को रूस के शहर कजान को निशाना बनाया। ड्रोन ने रूसी शहर की ऊंची इमारतों पर हमला किया, जिससे इमारतों में आग लग गई। सोशल मीडिया पर वीडियो फुटेज भी वायरल हो रहे है। 

Ukrainian drones targeted Russia's city Kazan on Saturday

यूक्रेन के ड्रोन का रूस के शहर कजान में अटैक, Image Credit: Social Media/ X

रूस के कजान शहर की एक इमारत में 9/11 जैसा भीषण अटैक हुआ है। शनिवार सुबह कई विस्फोटकों से लदे सीरियल ड्रोन (UAV) ने इमारतों पर अटैक किया, जिससे बिल्डिंग में आग लग गई। बताया जा रहा है कि रूसी शहर कज़ान में तीन कामिकेज़ ड्रोन ने आवासीय ऊंची इमारतों पर हमला किया है। उस दौरान मौजूद निवासियों ने इस हमले का वीडियो शूट किया हैं, जिसमें हमले के क्षण और उसके बाद की स्थिति को दिखाया जा रहा है।

 

सोशल मीडिया पर भी कई वीडियो शेयर किए जा रहे हैं। इसमें देखा जा रहा है कि अलग-अलग दिशाओं से आ रहे ड्रोन हवा में ही इमारतों से टकरा रहे हैं। ड्रोन जैसे ही बल्डिंग से टकराता है वैसे ही बड़ा धमाका हो जाता है। रूस ने इस हमले के लिए यूक्रेन पर आरोप लगाया है। रूसी रक्षा मंत्रालय ने ट्वीट कर कहा है कि यह ड्रोन अटैक यूक्रेन की तरफ से किया गया था। 

 

अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं

TASS के अनुसार, हमले के बाद आपातकालीन सेवाएं घटनास्थल पर पहुंच गईं है।  जबकि प्रभावित इमारत से निवासियों को निकाला जा रहा है। हालांकि, अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

 

इससे पहले शनिवार को, रूसी रक्षा मंत्रालय ने अपने टेलीग्राम चैनल पर कहा कि उसके हवाई सुरक्षा बलों ने 'तातारस्तान गणराज्य के ऊपर एक यूक्रेनी मानव रहित हवाई वाहन' को मार गिराया है। फरवरी 2022 में रूस-यूक्रेन संघर्ष की शुरुआत के बाद, रूस की राजधानी मॉस्को के साथ-साथ अन्य रूसी क्षेत्रों में यूक्रेनी ड्रोन को कई बार रोका गया है। हालांकि, केवल कुछ यूएवी ही लक्ष्य तक पहुंचने में सक्षम रहे हैं।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap