रूस के कजान शहर की एक इमारत में 9/11 जैसा भीषण अटैक हुआ है। शनिवार सुबह कई विस्फोटकों से लदे सीरियल ड्रोन (UAV) ने इमारतों पर अटैक किया, जिससे बिल्डिंग में आग लग गई। बताया जा रहा है कि रूसी शहर कज़ान में तीन कामिकेज़ ड्रोन ने आवासीय ऊंची इमारतों पर हमला किया है। उस दौरान मौजूद निवासियों ने इस हमले का वीडियो शूट किया हैं, जिसमें हमले के क्षण और उसके बाद की स्थिति को दिखाया जा रहा है।
सोशल मीडिया पर भी कई वीडियो शेयर किए जा रहे हैं। इसमें देखा जा रहा है कि अलग-अलग दिशाओं से आ रहे ड्रोन हवा में ही इमारतों से टकरा रहे हैं। ड्रोन जैसे ही बल्डिंग से टकराता है वैसे ही बड़ा धमाका हो जाता है। रूस ने इस हमले के लिए यूक्रेन पर आरोप लगाया है। रूसी रक्षा मंत्रालय ने ट्वीट कर कहा है कि यह ड्रोन अटैक यूक्रेन की तरफ से किया गया था।
अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं
TASS के अनुसार, हमले के बाद आपातकालीन सेवाएं घटनास्थल पर पहुंच गईं है। जबकि प्रभावित इमारत से निवासियों को निकाला जा रहा है। हालांकि, अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
इससे पहले शनिवार को, रूसी रक्षा मंत्रालय ने अपने टेलीग्राम चैनल पर कहा कि उसके हवाई सुरक्षा बलों ने 'तातारस्तान गणराज्य के ऊपर एक यूक्रेनी मानव रहित हवाई वाहन' को मार गिराया है। फरवरी 2022 में रूस-यूक्रेन संघर्ष की शुरुआत के बाद, रूस की राजधानी मॉस्को के साथ-साथ अन्य रूसी क्षेत्रों में यूक्रेनी ड्रोन को कई बार रोका गया है। हालांकि, केवल कुछ यूएवी ही लक्ष्य तक पहुंचने में सक्षम रहे हैं।