अमेरिकी राष्ट्र्पति जो बाइडन ने शनिवार को हिलेरी क्लिंटन समेत 19 हस्तियों को प्रेसिडेंशियल मेडल ऑफ फ्रीडम से सम्नानित किया। यह सम्मान राजनीति, खेल, मनोरंजन, LGBTQ अधिकारों और विज्ञान के क्षेत्र में काम करने वाले लोगों को दिया जाता है।
इसमें पूर्व मंत्री हिलेरी क्लिंटन, डेमोक्रेटिक समाजसेवी जॉर्ज सोरोस, एक्टर-डायरेक्टर डेनजेल को सर्वोच्च नागरिक सम्मान से नवाजा गया। हाल के दिनों में जॉर्ज सोरोस को लेकर भारत में बहुत चर्चा हो रही हैं। सोरोस पर भारत की राजनीति को प्रभावित करने के गंभीर आरोप लगे हैं।
19 लोगों को किया सम्मानित
बता दें कि बाइडन ने जिन 19 लोगों को सम्मानित किया उनमें से 4 मरणोपरांत पदक हैं। मिशिगन के पूर्व गवर्नर जॉर्ज डब्ल्यू रोमनी, पूर्व अटॉर्नी जनरल और सीनेटर रॉबर्ट एफ कैनेडी, पूर्व रक्षा सचिव ऐश कार्टर और मिसिसिपी फ्रीडम डेमोक्रेटिक पार्टी की संस्थापक और 1965 के वोटिंग राइट्स एक्ट की नींव रखने वाले फैनी लू हैमर को ये 4 पदक दिए गए हैं।
इन दिग्गजों को भी मिला सम्मान
पेशेवर फुटबॉल खिलाड़ी लियोनेल मेस्सी को भी सम्मान दिया गया। हालांकि, वह इस कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए। वहीं, रिटायर्ड लॉस एंजिलस लेकर्स बास्केटबॉल के दिग्गज और बिजनेसमैन इरविन मैजिक जॉनसन, एक्टर माइकल जे फॉक्स, वोग मैगजीन की लंबे समय तक प्रधान संपादक रहीं अन्ना विंटोर, अमेरिकी फैशन डिजाइनर राल्फ लॉरेन, अमेरिकन फिल्म इंस्टीट्यूट के संस्थापक जॉर्ज स्टीवंस जूनियर, उद्यमी और LGBTQ कार्यकर्ता टिम गिल और कार्लाइल ग्रुप ग्लोबल इन्वेस्टमेंट फर्म के सह-संस्थापक डेविड रुबेनस्टीन शामिल हैं।
2 जनवरी को हुआ था समारोह
बता दें कि शनिवार दोपहर व्हाइट हाउस में आयोजित इस समारोह में पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन और रक्षा सचिव लॉयड ऑस्टिन सहित कई प्रमुख हस्तियां शामिल हुईं। जॉर्ज सोरोस को मिले सम्मान की खूब आलोचना हो रही है। वहीं, बाइडेन के समर्थकों ने दुनिया भर में मानवाधिकारों और लोकतंत्र को बढ़ावा देने में उनके काम का बचाव किया है।