अमेरिका के जॉर्जिया में एक स्कूल में टीचर की क्रूरता का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। टीचर को क्लासरूम में 11 वर्षीय छात्र को कॉलर से पकड़कर जमीन पर पटकते हुए देखा जा रहा है। गुस्से में टीचर ने छात्र का कॉलर पकड़ा और उसे जमीन पर पटक दिया। वहां मौजूद अन्य छात्र इस क्रूरता का वीडियो बना रहे थे जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। न्यूयॉर्क पोस्ट ने यह वीडियो शेयर किया है। छात्र छठी क्लास का स्टूडेंट है और 6 दिसंबर को उसकी टीचर से किसी बात पर अन-बन हो गई थी।
घटना डेरेन मिडिल स्कूल की एक कक्षा के अंदर का है। आउटलेट के अनुसार, टीचर ने कथित तौर पर छात्र की मां के बारे में 'यौन टिप्पणी' की थी जिसके बाद दोनों आपस में भिड़ गए। पीड़ित छात्र की मां चेनेल रसेल ने बताया कि 'टीचर ने मेरे बारे में गलत टिप्पणी की थी जिससे मेरा बेटा गुस्से में आ गया था।'
वायरल वीडियो पर यूजर्स का रिएक्शन
वीडियो के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स अलग-अलग रिएक्शन दे रहे है। एक यूजर ने इसे दुखद बताया और कहा कि ऐसी घटनाएं आम हो गई है। अब लोग सबूत के तौर पर इन्हें स्मार्टफोन पर रिकॉर्ड कर रहे है जो कि बिल्कुल सही है। वहीं एक यूजर ने टीचर का पक्ष लेते हुए कहा कि आज के समय में बच्चों में टीचर के प्रति कोई सम्मान नहीं बचा है। इन बच्चों को लगता है कि वह कुछ भी बोल सकते हैं। बड़े लोगों को भी अपनी भावनाओं पर काबू रखना चाहिए।
मां ने कहां- इस्तीफा नहीं गिरफ्तारी हो
पुलिस शिकायत या मुकदमा न होने के बावजूद पिड़ित छात्र की मां रसेल टीचर के खिलाफ कार्रवाई करना चाहती है। हालांकि, टीचर को इस हरकत के बाद अपना इस्तीफा देना पड़ा। रसेल ने कहा कि मेरे बेटे को चोट पहुंचाने वाले को जेल होनी चाहिए। इस साल की शुरुआत में कक्षा 8 के एक छात्र और उसके शिक्षक के बीच हुई बातचीत का स्क्रीनशॉट गलत कारणों से सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। छात्र के वर्कआउट रूटीन के बारे में हुई बातचीत को कई लोगों ने अनुचित माना। इस घटना के बाद लोगों ने शिक्षक पर सवाल उठाए थे कि कोई टीचर अपने स्टूडेंट से इस तरीके से कैसे बात कर सकता है?