logo

ट्रेंडिंग:

US-सऊदी अरब के बीच हुआ 142 अरब डॉलर का रक्षा समझौता, क्या होगा हासिल?

इस रक्षा सौदे में हथियार, सैन्य प्रणाली और सेवाएं शामिल हैं। रक्षा पैकेज के अलावा, दोनों देशों के समझौते में अन्य कमर्शियल सौदे भी शामिल हैं।

US Saudi Arabia defence deal

डोनाल्ड ट्रंप और प्रिंस सलमान। Photo Credit (@WhiteHouse)

अमेरिका और सऊदी अरब ने मंगलवार को 142 बिलियन डॉलर के रक्षा समझौते पर हस्ताक्षर कर दिए। इस रक्षा सौदे के बाद सऊदी अरब, अमेरिकी कंपनियों से उन्नत और हाई टेक्नोलॉजी वाले हथियार खरीदेगा। इससे पहले अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पश्चिम एशिया के चार दिवसीय दौरे पर मंगलवार को सऊदी अरब पहुंचे। 

 

डोनाल्ड ट्रंप ने प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान से ईरान के परमाणु कार्यक्रम को खत्म कराने, गाजा में युद्ध समाप्त कराने और तेल की कीमतों को नियंत्रण में रखने के अमेरिका के प्रयासों को लेकर बातचीत की। व्हाइट हाउस ने एक आधिकारिक बयान में कहा कि यह रक्षा समझौता सऊदी अरब द्वारा अमेरिका में 600 बिलियन डॉलर का निवेश करने के वादे का हिस्सा है।

 

जनरल इलेक्ट्रिक से 14.2 USD का सौदा

 

इस रक्षा सौदे में हथियार, सैन्य प्रणाली और सेवाएं शामिल हैं। रक्षा पैकेज के अलावा, दोनों देशों के समझौते में अन्य कमर्शियल सौदे भी शामिल हैं। इनमें जनरल इलेक्ट्रिक से 14.2 बिलियन डॉलर मूल्य के गैस टर्बाइन और एनर्जी सॉल्यूशन का निर्यात और 4.8 बिलियन डॉलर मूल्य के बोइंग 737-8 यात्री विमान की बिक्री शामिल है।

 

 

वाणिज्यिक और रक्षा सहयोग को मजबूत 

 

समाचार एजेंसी रॉयटर्स की खबर के मुताबिक व्हाइट हाउस ने कहा, 'ये समझौते सऊदी अरब के साथ हमारे वाणिज्यिक और रक्षा सहयोग को और मजबूत करने को दर्शाते हैं।' राष्ट्रपति ट्रंप की यात्रा खाड़ी देशों के साथ संबंधों को मजबूत करने के कोशिशों के तहत हो रही है। यह सौदा सऊदी अरब के सैन्य आधुनिकीकरण और अमेरिकी उद्योगों में आर्थिक निवेश के लिए अमेरिका के लगातार समर्थन का भी संकेत दे रहा है।

 

ट्रंप के सम्मान में डिनर देंगे प्रिंस सलमान

 

ट्रंप और प्रिंस सलमान रॉयल कोर्ट में दोपहर के भोज में शामिल हुए, जिसमें मेहमान और सहयोगी भी शामिल हुए। इस समारोह में अनेक उद्यमियों को भी आमंत्रित किया गया था, जिनमें ब्लैकस्टोन ग्रुप के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) स्टीफन श्वार्जमैन, ब्लैकरॉक के सीईओ लैरी फिंक और टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क शामिल हुए।
सलमान आज ट्रंप के सम्मान में रात्रिभोज भी देंगे। ट्रंप मंगलवार को अमेरिका-सऊदी निवेश सम्मेलन में भी भाग ले सकते हैं।

Related Topic:#US News#Donald Trump

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap