logo

ट्रेंडिंग:

एक छाते ने कैसे मचा दिया हड़कंप? US की यूनिवर्सिटी में क्या हुआ

साउथ कैरोलिना यूनिवर्सिटी में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब छाता लेकर आ रहे एक शख्स को शूटर समझ लिया गया।

us shooting

एक शख्स छाता लेकर पहुंच गया था। (Photo Credit: Social Media)

अमेरिका की साउथ कैरोलिना यूनिवर्सिटी में तब हड़कंप मच गया, जब एक छात्र 'छाता' लेकर पहुंचा। कुछ लोगों को लगा कि उसके हाथ में राइफल है। इस गलतफहमी के कारण कैंपस में शूटिंग का अलर्ट जारी हो गया, जिससे छात्रों और कर्मचारियों के बीच अफरा-तफरी मच गई।

 

रिपोर्ट के मुताबिक, यह सब तब हुआ जब किसी ने एक व्यक्ति को छाता लिए देखा, जिसे दूर से राइफ समझ लिया गया। यूनिवर्सिटी मैनेजमेंट ने तत्काल सुरक्षा के लिए शूटिंग अलर्ट जारी कर दिया। अलर्ट मिलते ही कैंपस में मौजूद लोग डर के मारे इधर-उधर भागने लगे। 

 

पुलिस और कैंपस सुरक्षा बल तुरंत हरकत में आए और जांच शुरू की। जांच में जल्द ही साफ हो गया कि यह कोई हथियार नहीं, बल्कि एक साधारण छाता था।

 

यह भी पढ़ें-- भारत के पड़ोस में कौन खड़ी कर रहा नई 'फौज', इससे खतरे क्या?

छाते को समझ लिया राइफल

OSINTdefender ने इस घटना का वीडियो X पर साझा किया है। उसने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'एक वीडियो में दावा किया गया है कि कोलंबिया में साउथ कैरोलिना यूनिवर्सिटी में शूटर के पास एक लंबी राइफल है, काले शॉर्ट्स, हरे रंग की शर्ट और सफेद जूते पहने हुए और काले बैकपैक के साथ उसे आखइरी बार थॉमस कूपर लाइब्रेरी के पास चलते हुए देखा गया था।'

 

 

बाद में इसने पोस्ट कर कहा, 'अगर छाता लिए इस आदमी की वजह से लोगों को लगा कि कोई शूटर है तो यह बेवकूफी होगी।'

 

यह भी पढ़ें-- फिजी-भारत संबंध: भारतीय मूल से चिढ़, अब दौरा, कहानी सितिवेनी राबुका की

कोई खतरा नहींः यूनिवर्सिटी

यूनिवर्सिटी मैनेजमेंट ने पहले शूटिंग का अलर्ट जारी किया था। हालांकि, बाद में यूनिवर्सिटी ने साफ किया कि घबाने जैसी कोई बात नहीं है और अब कोई खतरा नहीं है।

 

हालांकि, इस पूरी अफरा-तफरी के दौरान कई छात्र घायल हो गए। यूनिवर्सिटी मैनेजमेंट ने बताया कि कुछ छात्रों को मामूली चोटें आई हैं और उनका इलाज किया जा रहा है।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap