अमेरिका की साउथ कैरोलिना यूनिवर्सिटी में तब हड़कंप मच गया, जब एक छात्र 'छाता' लेकर पहुंचा। कुछ लोगों को लगा कि उसके हाथ में राइफल है। इस गलतफहमी के कारण कैंपस में शूटिंग का अलर्ट जारी हो गया, जिससे छात्रों और कर्मचारियों के बीच अफरा-तफरी मच गई।
रिपोर्ट के मुताबिक, यह सब तब हुआ जब किसी ने एक व्यक्ति को छाता लिए देखा, जिसे दूर से राइफ समझ लिया गया। यूनिवर्सिटी मैनेजमेंट ने तत्काल सुरक्षा के लिए शूटिंग अलर्ट जारी कर दिया। अलर्ट मिलते ही कैंपस में मौजूद लोग डर के मारे इधर-उधर भागने लगे।
पुलिस और कैंपस सुरक्षा बल तुरंत हरकत में आए और जांच शुरू की। जांच में जल्द ही साफ हो गया कि यह कोई हथियार नहीं, बल्कि एक साधारण छाता था।
यह भी पढ़ें-- भारत के पड़ोस में कौन खड़ी कर रहा नई 'फौज', इससे खतरे क्या?
छाते को समझ लिया राइफल
OSINTdefender ने इस घटना का वीडियो X पर साझा किया है। उसने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'एक वीडियो में दावा किया गया है कि कोलंबिया में साउथ कैरोलिना यूनिवर्सिटी में शूटर के पास एक लंबी राइफल है, काले शॉर्ट्स, हरे रंग की शर्ट और सफेद जूते पहने हुए और काले बैकपैक के साथ उसे आखइरी बार थॉमस कूपर लाइब्रेरी के पास चलते हुए देखा गया था।'
बाद में इसने पोस्ट कर कहा, 'अगर छाता लिए इस आदमी की वजह से लोगों को लगा कि कोई शूटर है तो यह बेवकूफी होगी।'
यह भी पढ़ें-- फिजी-भारत संबंध: भारतीय मूल से चिढ़, अब दौरा, कहानी सितिवेनी राबुका की
कोई खतरा नहींः यूनिवर्सिटी
यूनिवर्सिटी मैनेजमेंट ने पहले शूटिंग का अलर्ट जारी किया था। हालांकि, बाद में यूनिवर्सिटी ने साफ किया कि घबाने जैसी कोई बात नहीं है और अब कोई खतरा नहीं है।
हालांकि, इस पूरी अफरा-तफरी के दौरान कई छात्र घायल हो गए। यूनिवर्सिटी मैनेजमेंट ने बताया कि कुछ छात्रों को मामूली चोटें आई हैं और उनका इलाज किया जा रहा है।