logo

ट्रेंडिंग:

US: पहले शरीर से निकलवाई पसली, अब उससे मुकुट बनाना चाहती है ये महिला

अमेरिका की ट्रांस महिला इस समय सुर्खियों में बनी हुई है। महिला ने अपनी पसली हटाने की सर्जरी पर 14 लाख रुपये खर्च किए है। अब वह उनको मुकुट बनाने की योजना बना रही हैं।

US influencer rib removal

एमिली जेम्स, Photo Credit: Instagram/Emily james

शौक बहुत बड़ी चीज है और इसके चक्कर में लोग न जाने क्या-क्या नहीं करते। ऐसी ही एक कहानी इन दिनों चर्चा में बनी हुई है, जहां एक ट्रांस महिला ने शौक के चक्कर में अपनी कमर से चार पसलियां निकलवा दी जिससे वो और भी ज्यादा सुंदर और पतली दिखे। यहीं नहीं अब महिला उन पसलियों से अपने लिए मुकुट बनवाने जा रही है। 

 

अमेरिका के कानसास सिटी में रहने वाली 27 वर्षीय एमिली जेम्स एक ट्रांस महिला हैं। वह इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। अपने सोशल मीडिया पर उन्होंने पोस्ट कर बताया कि 'मैं पहले से और ज्यादा पतली लगना चाहती थी। इसके लिए मैंने अपनी पसलियों को हटाने का फैसला किया। इसके लिए मैंने लाखों रुपये खर्च किए।' बता दें कि जेम्स अब इन पसलियों से खुद के लिए एक क्राउन यानी मुकुट बनवाएंगी। 

 

यह भी पढ़ें: 16 जनवरी इंटरनेट ब्लैकआउट? कार्टून शो की भविष्याणी के पीछे सच्चाई क्या

14 लाख कर चुकी खर्च

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने अपनी सर्जरी में लगभग 14 लाख रुपये खर्च कर दिए है। इस सर्जरी में उनके शरीर से 4 पसलियां निकाली गई है। जेम्स ने अब इच्छा जताई है कि डॉक्टर उसकी पसली उसे दे दे ताकि वह उनका मुकुट बना सके। जेम्स ने कहा, 'मैं ये चाहती हूं कि कोई मेरे लिए इसका मुकुट बना दे जिससे मैं अपनी बेस्ट फ्रेंड को गिफ्ट कर सकूं।'

 

सोशल मीडिया पर जेम्स को लेकर कई तरीके के कमेंट किए जा रहे हैं। कई यूजर्स ने वीडियो पर कमेंट कर लिखा कि उसे अपनी पसलियां उबालकर खा लेना चाहिए। हालांकि, कई यूजर्स ने जेम्स के सपोर्ट में भी कमेंट किया और कहा कि यह उसका पैसा है और उसका शरीर है, वो जहां चाहें उसका इस्तेमाल कर सकती हैं। 

Related Topic:

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap