logo

ट्रेंडिंग:

'ईसाई धर्म अपना लें...' जेडी वेंस पत्नी का धर्म परिवर्तन करवाना चाहते हैं?

अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने एक कार्यक्रम में कहा कि वह चाहते हैं कि उनकी पत्नी ऊषा वेंस ईसाई धर्म को अपना लें। उनके इस बयान पर अब लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं।

jd vance

दिल्ली अक्षरधाम मंदिर में वेंस परिवार, Photo Credit: Social Media

अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने अपनी पत्नी ऊषा वेंस की धार्मिक आस्था को लेकर कुछ ऐसा कहा कि भारतीय समुदाय उनकी निंदा करने लगा। जेडी वेंस ने अमेरिका की सेकंड लेडी और भारतीय मूल की अपनी पत्नी ऊषा वेंस के बारे में बात करते हुए एक सार्वजनिक मंच से कहा कि वह चाहते हैं कि उनकी पत्नी ऊषा वेंस हिंदू धर्म छोड़कर ईसाई धर्म को अपना लें। उनका यह बयान अब काफी वायरल हो रहा है और अमेरिकी हिंदू समुदाय के लोग उनके इस बयान की निंदा कर रहे हैं। 

 

मिसिसिपी में एक प्रोग्राम में जब जेडी वेंस से पूछा गया कि क्या उनकी पत्नी ऊषा ईसाई धर्म अपनाएंगी, तो उन्होंने कहा, 'मैं यह कामना करता हूं कि वह भी उसी चीज से प्रभावित हों, जिससे मैं चर्च में प्रभावित हुआ था। मैं ईसाई धर्म के सिद्धांत में विश्वास करता हूं और मुझे उम्मीद है कि मेरी पत्नी भी ईसाई धर्म के सिद्धांतों को मानने लगेंगी।' जेडी वेंस ने 2019 में कैथोलिक धर्म अपनाया था और कहा कि जब वह अपनी पत्नी ऊषा वेंस से मिले तब वह खुद को एक नास्तिक मानते थे। 

 

यह भी पढ़ें-- टैरिफ घटा, कारोबार बढ़ेगा; ट्रंप-जिनपिंग की '100 मिनट की मीटिंग' की कहानी

 

क्या बोले जेडी वेंस?

जेडी वेंस ने मिसिसिपी में टर्निंग प्वाइंट यूएसए कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि वे आशा करते हैं कि उनकी हिंदू धर्म को मानने वाली पत्नी ऊषा वेंस एक दिन कैथोलिक चर्च से प्रभावित होकर ईसाई धर्म अपना लेंगी। उन्होंने कहा, 'लगभग हर रविवार को ऊषा मेरे साथ चर्च जाती हैं। जैसा कि मैंने उन्हें सार्वजनिक रूप से कहा है और मैं अब अपने 10,000 सबसे करीबी दोस्तों के सामने कह रहा हूं, क्या मैं आशा करता हूं कि वह भी चर्च में वही चीज महसूस करें जो मैंने महसूस की? हां, मैं वास्तव में चाहता हूं क्योंकि मैं ईसाई धर्म में विश्वास करता हूं। मैं यह भी आशा करता हूं कि मेरी पत्नी इसे उसी तरह अपना लें जैसे मैने अपनाया है।' जेडी वेंस ने यह भी कहा कि उनके बच्चे ईसाई परवरिश में पले-बढ़े हैं और वे एक ईसाई स्कूल में भी पढ़ते हैं।

ईसाई धर्म में विश्वास पर बोले जेडी वेंस

जेडी वेंस ने अपने भाषण में ईसाई धर्म में विश्वास को महत्वपूर्ण हिस्सा बताते हुए कहा, 'मैं इस देश के लिए ईसाई मूल्यों को महत्वपूर्ण आधार मानने के लिए कोई माफी नहीं मांगता। जो कोई भी आपको मेरे विश्वास के खिलाफ भड़का रहा है, उनका शायद कोई ऐजेंडा रहा होगा। मैं कम से कम ईमानदार हूं कि मुझे लगता है कि इस देश का ईसाई आधार एक अच्छी चीज है। 

 

जेडी वेंस का यह बयान एच-1बी वीजा को लेकर अमेरिका में जारी बहस के बीच आया है। एच-1बी वीजा का सबसे ज्यादा फायदा भारतीयों को ही होता है। पिछले कुछ समय से, खासकर ट्रंप के दूसरी बार राष्ट्रपति बनने के बाद से अमेरिका में भारतीय मूल के लोगों के प्रति नफरत बढ़ी है। भारतीय मूल के लोगों को नस्लवाद और नफरत का शिकार होना पड़ा है और लोग भारतीयों को अमेरिका से निर्वासित करने की मांग कर रहे हैं।  

 

यह भी पढ़ें-- 'न्यूक्लियर टेस्ट शुरू करें', जिनपिंग से मीटिंग से पहले ट्रंप ने क्यों दिया आदेश

 

 

हिंदू परंपरा से हुई वेंस की शादी

जेडी वेंस भले ही अब चाहते हों कि उनकी पत्नी ईसाई धर्म को अपना लें लेकिन उनकी शादी हिंदू धर्म के रिवाजों से हुई है। जब उनकी पत्नी ऊषा वेंस भारत के दौरे पर आई थीं तो उन्होंने कहा था कि वह हिंदू धर्म को नहीं छोडेंगी। ऊषा वेंस ने कहा था, 'हमारे बच्चे भारतीय इतिहास पढ़ते हैं, इस जगह से जुड़ाव महसूस करते हैं। बच्चों को रामायण, महाभारत में रुचि है। बच्चों ने पीएम मोदी के आवास पर रामायण की कहानी पर आधारित कठपुतली शो देखा। रामायण और महाभारत मेरे बच्चों की विरासत है।'

 

 

अब जेडी वेंस के बयान को लोग ईसाई धर्म में आस्था रखने वाले लोगों को खुश करने के लिए दिया गया बयान बता रहे हैं और हिंदू परंपराओं, मंदिरों और उनकी शादी की तस्वीरों को शेयर कर उनसे सवाल कर रहे हैं। 

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap