रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने शनिवार को रूसी एयर स्पेस में हुए अजरबेजान एयरलाइंस की 'दुखद घटना' के लिए अजरबैजान के राष्ट्रपति इल्हाम अलीयेव से खेद व्यक्त किया है।
बुधवार को अजरबेजान का एक यात्री विमान रूस की सीमा के अंदर क्रैश हो गया था। विमान में सवार 67 लोगों में से 38 लोग मारे गए और 29 लोग घायल हो गए।
पुतिन ने अलीयेव को फोन किया क्योंकि अटकलें लगाई जा रही थीं कि रूसी वायु रक्षा ने गलती से विमान को मार गिराया होगा, जो इस सप्ताह की शुरुआत में पश्चिमी कजाकिस्तान में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, जिसमें 38 लोग मारे गए थे।
पुतिन ने किया फोन
रूसी नेता ने दुर्घटना की जिम्मेदारी नहीं ली, लेकिन अलीयेव से इस बात के लिए माफ़ी मांगी कि यह घटना रूसी हवाई क्षेत्र में हुई।
बयान में कहा गया, 'ब्लादिमीर पुतिन ने इस बात के लिए माफ़ी मांगी कि यह दुखद घटना रूस के हवाई क्षेत्र में हुई और उन्होंने मृतकों के परिवारों के प्रति अपनी गहरी और सच्ची संवेदना व्यक्त की, तथा प्रभावित लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।'
कही जा रहीं कई बातें
अजरबैजान के अधिकारियों के बयानों से पता चलता है कि बाकू का मानना है कि विमान को बीच हवा में ही टक्कर मारी गई थी, जबकि अमेरिका ने कहा है कि उसे 'शुरुआती संकेत' मिले हैं कि रूसी वायु रक्षा प्रणाली दुर्घटना के लिए जिम्मेदार हो सकती है।