बांग्लादेश में वायुसेना का F-7 BGI फाइटर जेट क्रैश होने से 20 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है। 171 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हैं। यह हादसा अब तक बांग्लादेश में हुए विमान हादसों में सबसे भयानक है। एयर फोर्स बेस एके खांडाकर से उड़ान भरने के तत्काल बाद फाइटर जेट माइलस्टोन स्कूल की छत से जा टकराया। विमान के पायलट, फ्लाइट लेफ्टिनेंट तौकीर इस्लाम सागर ने भी मौके पर दम तोड़ दिया। विमान जब हवा में था, तभी तकनीकी खामी आई और पायलट ने कंट्रोल खो दिया।
इंटर सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (ISPR) ने कहा है, 'पायलट ने विमान को घनी आबादी वाले क्षेत्रों से दूर ले जाने की हर संभव कोशिश की, लेकिन वह असफल रहा। हादसे की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए गए हैं।' विमान इमारत की छत से सीधे जा टकराया था। नर्सरी और जूनियर सेक्शन की इमारतों को चपेट में ले लिया। स्कूल का मेन गेट पूरी तरह से तबाह हो गया, उसमें आग लग गई। अचानक धुआं उठा और कई लोग इसकी चपेट में आ गए।
यह भी पढ़ें: बांग्लादेश: विमान हादसे के बारे में सबकुछ जो आप जानना चाहते हैं
30 साल में 27 बड़ी दुर्घटनाएं
1992 से अब तक बांग्लादेश वायुसेना के लड़ाकू और ट्रेनिंग विमानों के साथ कम से कम 27 दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। इनमें से पिछले दो दशकों में 11 दुर्घटनाओं में सात चीनी निर्मित विमान, तीन रूसी और एक चेक निर्मित विमान शामिल थे। सोमवार को जो विमान हादसाग्रस्त हुआ था, वह भी चीन निर्मित है। बांग्लादेश के बेड़े में 40 ऐसे विमान ऐसे हैं। बांग्लादेश के पूर्व सैन्य अधिकारियों का कहना है कि खराब हालत में होने के बाद भी सेना इन विमानों का इस्तेमाल कर रही है।
चीन के विमान हो रहे फुस्स?
बांग्लादेश में क्रैश हुआ विमान चीन से खरीदा गया है। ये विमान 3 दशक से ज्यादा पुराने हैं। विमानों को अपग्रेड किया जाता है लेकिन तब भी खामियां सामने आती हैं।
यह भी पढ़ें: बांग्लादेश में हिंदू व्यापारी की कंक्रीट स्लैब से पीट-पीटकर हत्या
कब-कब हुए हैं बांग्लादेश में विमान हादसे?
- 9 मई 2024: चट्टोग्राम के पतेंगा में रूसी याक-130 प्रशिक्षण विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ था। स्क्वाड्रन लीडर असीम जवाद की मौत हो गई थी।
- 23 नवंबर 2018: तंगाइल के मधुपुर में चीनी एफ-7बीजी विमान दुर्घटना का शिकार हुआ था। पायलट विंग कमांडर अरिफ अहमद दीपू ने दम तोड़ दिया था।
- 1 जुलाई 2018: जेसोर के पास रात के प्रशिक्षण के दौरान चीनी-पाकिस्तानी के-8डब्ल्यू ट्रेनिंग एयर क्राफ्ट दुर्घटनाग्रस्त हुआ था, दो स्क्वाड्रन लीडर मारे गए थे।
- 27 दिसंबर 2017: कॉक्स बाजार के माहेशखाली द्वीप के पास दो याक-130 विमानों की हवा में टक्कर हुई थी। सभी चार पायलट सुरक्षित निकाल लिए गए थे।
हादसे के बारे में अब तक क्या पता चला है?
ढाका के उत्तरा इलाके में बेहद घनी आबादी है। यहीं माइलस्टोन स्कूल की छत पर विमान क्रैश हो गया। यहां करीब 2000 छात्र पढ़ते हैं। जब विमान लैंड कर रहा था, तभी हादसा हुआ। हादसा मार्कर लाइन के पास हुआ है। यह इलाका पहले खाली नहर वाला इलाका था लेकिन यहां अंधाधुंध निर्माण किया गया। बांग्लादेश के सैन्य अधिकारियों ने कहा है कि बेहद पास में ही सघन आबादी बसा दी गई है।