• ISLAMABAD 10 May 2025, (अपडेटेड 10 May 2025, 3:40 PM IST)
पाकिस्तान ने भारत के 'ऑपरेशन सिंदूर' के खिलाफ 'ऑपरेशन बुनयान-उल-मरसूस' लॉन्च किया है। यह ऑपरेशन क्या है, इसके नाम का मतलब क्या है, पढ़ें पूरी रिपोर्ट।
पाकिस्तान ने बुनयान-उल-मरसूस लॉन्च किया है। (Photo
पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने कहा है कि भारत ने रावलपिंडी, चकवाल, और झांग स्थित एयरबेस को भारत ने निशाना बनाकर हमला किया है। भारत की ओर से ड्रोन और मिसाइलें दागी गई हैं। भारत ने पाकिस्तान के आरोपों पर कोई जवाब नहीं दिया है। पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने कहा है कि पाकिस्तानी सेना इस हमले का जवाब देंगी। पाकिस्तान ने ऑपरेशन 'बुनयान-उल-मरसूस' लॉन्च कर दिया है।
पाकिस्तान ने यह भी कहा है कि पाकिस्तान की एयर डिफेंस सिस्टम ने भारत के मिसाइल हमलों को नाकाम कर दिया है। पाकिस्तान ने यह भी दावा किया है कि भारत ने रावलपिंडी के नूर खान आर्मी एयर बेस पर हमला किया है, जो इस्लामाबाद से सिर्फ 10 किलोमीटर दूर है। पाकिस्तान भारतीय शहरों और सीमावर्ती इलाकों को निशाना बना रहा है।
पाकिस्तान ने सीज फायर तोड़ा, नागरिक इलाकों को निशाना बनाया है। राजस्थान, पंजाब, जम्मू और कश्मीर और गुजरात के कुछ हिस्सों में गोलियां और ड्रोन बरसाए हैं। जम्मू के राजौरी में एक अतिरिक्त जिला विकास आयुक्त राजकुमार थापा का घर भी निशाने पर आया और उनकी मौत हो गई।
ऑपरेशन बुनयान-उल-मरसूस क्या है? ऑपरेशन 'बुनयान-उल-मरसूस' पाकिस्तान की ओर से भारत के 'ऑपरेशन सिंदूर' के खिलाफ शुरू किया गया सैन्य अभियान है। पाकिस्तान ने इस ऑपरेशन का ऐलान 10 मई को किया है। बुनयान-उल-मरसूस का मतलब 'अभेद्य दीवार' है। ऐसी दीवार, जिसे ढहाया न जा सका।
22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में भारत ने 'ऑपरेशन सिंदूर' लॉन्च किया। इस ऑपरेशन के तहत भारत ने पाकिस्तान में मौजूद 9 आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर दिया। बदले में पाकिस्तान ने ऑपरेशन बुनयान-उल-मरसूस लॉन्च किया। पाकिस्तान की ओर से लगातार फायरिंग की जा रही है।
Operation Bunyan ul Marsoos
📍Pakistan has unleashed Operation Bunyan ul Marsoos in response to Indian continuous provocation
📍Multiple targets in this operation are being engaged all across India
पाकिस्तान ने क्यों लॉन्च किया ऑपरेशन बुनयान-उल-मरसूस? पाकिस्तानी सेना का दावा है कि भारत ने पाकिस्तान के तीन एयरबेस रावलपिंडी, चकवाल, और झांग पर मिसाइल हमले किए, जिसके जवाब में उन्हें यह ऑपरेशन शुरू किया। पाकिस्तान ने भारत के ब्यास क्षेत्र में ब्रह्मोस मिसाइल स्टोरेज साइट को निशाना बनाया और अन्य भारतीय शहरों और सैन्य ठिकानों पर हमले किए।
भारत-पाकिस्तान तनाव की जरूरी बातें-
भारत के सैन्य ठिकानों पर हमला लेकिन सभी सुरक्षित
एयर डिफेंस सिस्टम की बदौलत नाकाम हो रही पाकिस्तान की कोशिशें
पाक आर्मी का दावा भारत ने 3 एयरबेस पर सैन्य हमला किया
दोनों देश एक-दूसरे पर हमले और जवाबी कार्रवाइयों का दावा कर रहे हैं