logo

ट्रेंडिंग:

कौन हैं माइक जॉनसन? जो फिर चुने गए अमेरिकी हाउस के स्पीकर

अमेरिकी संसद के निचले सदन हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स का स्पीकर माइक जॉनसन को चुन लिया गया है। जॉनसन को चुनाव जीतने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी।

mike johnson

माइक जॉनसन। (फोटो- सोशल मीडिया)

माइक जॉनसन को एक बार फिर अमेरिकी संसद के निचले सदन हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स का स्पीकर चुन लिया गया है। रिपब्लिकन माइक जॉनसन को अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का समर्थन हासिल था। 


हालांकि, स्पीकर का चुनाव जीतने के लिए जॉनसन को काफी मशक्कत करनी पड़ी। वोटिंग के दौरान जॉनसन को बहुमत नहीं मिल सका था। इसके बाद लगभग आधे घंटे की बातचीत के बाद उनकी ही रिपब्लिकन पार्टी के दो सांसदों ने अपना मन बदला और उनके समर्थन में वोट दिया। आखिरकार जॉनसन 218 वोट हासिल कर स्पीकर का चुनाव जीत गए। 

कौन हैं माइक जॉनसन?

माइक जॉनसन हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स के 56वें स्पीकर हैं। रिपब्लिकन पार्टी से वो 2017 से सांसद हैं। जॉनसन लुइसियाना के चौथे कांग्रेसनल डिस्ट्रिक्ट से सांसद हैं। जॉनसन अपने रूढ़ीवादी विचारों के लिए जाने जाते हैं। जॉनसन को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान तब मिली थी, जब वो अपनी ही पार्टी के विरोध के बावजूद स्पीकर का चुनाव जीतने में कामयाब हुए थे। 

 

ट्रंप के खास हैं जॉनसन

माइक जॉनसन अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के करीबियों में गिने जाते हैं। ट्रंप की तरह ही जॉनसन भी सरकारी खर्च में कटौती और इमिग्रेशन में सख्ती की वकालत कर चुके हैं। जॉनसन के चुनाव जीतने के बाद ट्रंप ने उन्हें बधाई दी। ट्रंप ने उन्हें महान स्पीकर बताते हुए कहा कि इससे हमारे देश को फायदा होगा।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap