logo

ट्रेंडिंग:

कौन है न्यू ऑर्लिन्स का हमलावर, जिसने दहलाया अमेरिका?

अमेरिका के न्यू ऑर्लिन्स में एक तेज रफ्तार ट्रक लोगों को कुचलते हुए आगे निकल गई। एक ट्रक ड्राइवर ने लोगों को रौंद डाला।

New Orleans Attacker

New Orleans का हमलावर अमेरिकी सेना में रहा है। (तस्वीर- NYP)

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

अमेरिका के न्यू ऑर्लिन्स में नए साल की सुबह एक ट्रक ड्राइवर ने भीड़ पर जानबूझकर ट्रक चढ़ा दी, जिसमें कम से कम 15 लोग मारे गए। बॉर्बन स्ट्रीट पर नए साल का लोग जश्न मना रहे थे, तभी ट्रक ड्राइवर ने भीड़ को रौंदते हुए गाड़ी आगे बढ़ा दी।

ट्रक के तले कुचलकर कम से कम 15 लोग मारे गए और 35 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। स्थानीय पुलिस ने कहा है कि ट्रक ड्राइवर ने जानबूझकर गाड़ी चढ़ाई है। उसने गाड़ी के अंदर से ही भीड़ पर फायरिंग भी शुरू कर दी। संदिग्ध ट्रक ड्राइवर को पुलिस ने ढेर कर दिया है। 

मारने के मकसद से आया था हमलावर
BBC की एक रिपोर्ट के मुातबिक स्थानीय पुलिस ने कहा है कि ट्रक ड्राइवर तेज रफ्तार से गाड़ी चला रहा था। उसने जानबूझकर पिकअप ट्रक को आम लोगों पर चढ़ा दिया। वह ज्यादा से ज्यादा लोगों को मारने के मकसद से आया था। 

पुलिस अधिकारियों पर चलाई गोली
अमेरिका के स्थानीय समय के मुताबिक यह हमला तब हुआ जब सुबह के 3 बज रहे थे। हमलावर ने बैरिकेड को टक्कर मारी, दो पुलिस अधिकारियों पर गोली चला दी। दोनों पुलिसकर्मी गंभीर रूप से जख्मी हैं। 

पलक झपकते ही गिरी 10 लोगों की लाश
न्यू ऑर्लिन्स की पुलिस अधिकारी अने किर्कपैट्रिक का दावा है कि संदिग्ध ड्राइवर इसी मकसद से आया था कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को मार डाले। ट्रक की चपेट में आने के बाद 10 लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। हादसे की जांच FBI कर रही है। 

न्यू ऑर्लिन्स का हमलावर कौन है?
FBI ने हमलावर की पहचान कर ली है। वह अमेरिकी नागरिक है और सेना में भी रह चुका है। उसकी उम्र 42 साल है और शम्सुद्दीन जब्बार के तौर पर की है। न्यूज एजेंसी AFP के मुताबिक पुलिस सुप्रिटेंडेंट अने किर्कपैट्रिक ने शम्सुदद्दीन जब्बार को आतंकवादी बताया है।

FBI ने कहा है कि गाड़ी में ISIS का झंडा मिला है। FBI ने शम्सुद्दीन जब्बार के बैकग्राउंड के बारे में छानबीन कर रही है। वह आतंकी संगठनों से जुड़ा नजर आ रहा है। जब्बार ह्यूस्टन में काम करने वाला एक रियल एस्टेट एजेंट था. उसने सेना में IT एक्सपर्ट के तौर पर काम किया था।

Related Topic:#New Orleans

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap