logo

ट्रेंडिंग:

अमेरिका में कौन भेज रहा है रहस्यमयी ड्रोन? FBI के हाथ नहीं लगा सुराग

अमेरिका के टॉप एजेंसी और अधिकारी अभी तय यह पता नहीं लगा पाए हैं कि ये ड्रोन कहां से आ रहे हैं और इन्हें कौन भेज रहा है।

america mysterious drone

अमेरिका के आसमान में देखे जा रहे रहस्यमयी ड्रोन। फोटो- स्क्रीनशॉट

दुनिया इस समय बारूद के ढेर पर खड़ी हुई है। एक तरफ लगभग तीन साल से रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध चल रहा है तो दूसरी तरफ इजरायल और गाजा-इरान-लेबनान के बीच जंग जारी है। इन सबके बीच केंद्र में सुपरपावर अमेरिका है। लेकिन इस सबके बीच अमेरिका में एक अजीबो-गरीब घटना कई बार घट चुकी है। अमेरिका के आसमान में ड्रोन दिखाई दे रहे हैं और पिछले कुछ समय में ड्रोन की संख्या लगातार बढ़ी है, जिसने अमेरिका की सुरक्षा को खतरा पैदा कर दिया है। 

अमेरिका अभी तक नहीं समझ पाया है कि इन ड्रोन्स के पीछे कौन है? अमेरिका के आसमान में अब तक कई ड्रोन नजर आ चुके हैं। अमेरिकी रक्षा मंत्रालय के दावे के मुताबिक इस तरह के 50 से ज्यादा रहस्यमयी ड्रोन अब तक दिखाई दे चुके हैं।

18 नवंबर से लगातार दिख रहे रहस्यमयी ड्रोन 

आसमान में ड्रोन दिखने का सिलसिला 18 नवंबर से लगातार चल रहा है। अमेरिका के 6 राज्यों में अब तक ड्रोन देखे जा चुके हैं। यह न्यू जर्सी, न्यूयॉर्क और अन्य पूर्वी राज्यों के आसमान में घूमते हुए देखे गए हैं, जिससे वहां के लोगों में डर का माहौल है। यही नहीं ड्रोन्स को पिकाटनी आर्सेनल जैसी सैन्य ठिकानों और स्टीवर्ट इंटरनेशनल एयरपोर्ट जैसे संवेदनशील जगहों पर भी उड़ते हुए देखा गया है। 

कौन भेज रहा है ड्रोन?

हालांकि, अमेरिका के टॉप अधिकारी अभी तय यह पता नहीं लगा पाए हैं कि ये ड्रोन कहां से आ रहे हैं और इन्हें कौन भेज रहा है। होमलैंड सिक्योरिटी सेक्रेटरी एलेजांद्रो मेयरकास ने भी बात की पुष्टि करते हुए कहा है कि अमेकिका में ड्रोन देखे जा रहे हैं।

सीनेट नेता चक शूमर के नेतृत्व में रहस्यमयी ड्रोनों का पता लगाने के लिए अमेरिकी हवाई क्षेत्र की सुरक्षा के लिए उन्नत ड्रोन-ट्रैकिंग तकनीक की तैनाती की मांग कर रहे हैं।

अमेरिका के लिए चिंता क्यों?
 

ड्रोन देखे जाने की घटनाएं अमेरिका की अपनी हवाई सीमा की निगरानी और नियंत्रण करने की क्षमता में एक बड़ी कमी को उजागर करती हैं। ड्रोन को प्रभावी ढंग से ट्रैक करने और बेअसर करने की तकनीक अमेरिका के पास भी नहीं है। 

कुछ ड्रोन अमेरिका के सैन्य अनुसंधान अड्डों और कमर्शियल हवाई अड्डों सहित संवेदनशील क्षेत्रों के बहुत करीब से उड़ान भर चुके हैं। इससे जासूसी, महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे को नुकसान या हमले की संभावना के बारे में चिंताएं पैदा होती हैं। सरकारी एजेंसियों के अस्पष्ट और अक्सर विरोधाभासी बयानों की वजह से जनता की बेचैनी और बढ़ गई है।

रहस्यमयी ड्रोन कहां से आ रहे हैं इसके बारे में होमलैंड सिक्योरिटी और FBI दोनों जांच कर चुके हैं लेकिन उनके हाथ अभी तक खाली हैं।

चीन, ईरान या यूएफओ?

कुछ लोगों का अनुमान है कि यह ड्रोन ईरानी जहाज से आए हैं। अन्य लोगों का सुझाव है कि वे राष्ट्रपति-चुनाव डोनाल्ड ट्रम्प की बेडमिनस्टर संपत्ति की सुरक्षा सुनिश्चित करने वाले सीक्रेट सर्विस ड्रोन हैं। चीन, डीप स्टेट, एलियंस, यूएफओ और अन्य की संभावित भागीदारी को लेकर भी चिंताएं हैं।

कुछ लोगों का अनुमान है कि यह ड्रोन ईरान, चीन, एलियंस या फिर यूएफओ के जरिए आ रहे हैं। वहीं, कुछ का मानना है कि ये अमेरिकी सीक्रेट सर्विस ड्रोन हैं।

Related Topic:

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap