अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप लगातार अपने करीबी लोगों को महत्वपूर्ण पदों पर नियुक्त कर रहे हैं। उन्होंने ताजा नियुक्ति करते हुए पूर्व डेमोक्रेट तुलसी गबार्ड को अपने प्रशासन में राष्ट्रीय खुफिया निदेशक (US Intelligence Chief) के पद पर नियुक्त किया है। इस दौरान ट्रंप ने तुलसी को एक 'प्राउड रिपब्लिकन' बताया जो खुफिया समुदाय में अपनी निडर भावना ला सकती हैं।
इससे पहले डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी निकटतम सहयोगी सूसी विल्स को व्हाइट हाउस की पहली महिला चीफ ऑफ स्टाफ नियुक्त किया था। डोनाल्ड ट्रंप ने एक बयान में कहा, 'डेमोक्रेट राष्ट्रपति पद के लिए पूर्व उम्मीदवार के रूप में तुलसी को दोनों पार्टियों का समर्थन प्राप्त है। अब वह एक प्राउड रिपब्लिकन हैं।' तुलसी गबार्ड कुछ समय पहले ही डेमोक्रेट पार्टी से अलग हो गई थीं और चुनाव के समय रिपब्लिकन पार्टी में शामिल हो गई थीं।
ट्रंप ने तुलसी की तारीफ की
ट्रंप ने कहा कि मुझे पता है कि तुलसी अपने शानदार करियर में जो कर चुकी हैं उसी निडर भावना को हमारे खुफिया समुदाय में लाएंगी, हमारे संवैधानिक अधिकारों की वकालत करेंगी और पॉवर के जरिए शांति सुनिश्चित करेगी। तुलसी हम सभी को गौरवान्वित करेंगी।
अमेरिकी सेना में सेवा दे चुकी हैं तुसली
तुलसी गबार्ड एक सैनिक रह चुकीं हैं और अलग-अलग मौकों पर इराक और कुवैत में तैनात रही हैं। उन्होंने दो दशकों से अधिक समय तक अमेरिकी सेना में सेवा की है। साल 2019 में तुलसी गबार्ड ने डेमोक्रेटिक राष्ट्रपति पद की प्राथमिक बहस में कमला हैरिस को हरा दिया था। हालांकि वह राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी की दौड़ में पिछड़ गईं। साल 2022 में वो डेमोक्रेटिक पार्टी छोड़ रिपब्लिकन पार्टी में शामिल होने के बाद ट्रंप ने चुनावी बहस में कमला हैरिस को हराने के लिए तुलसी गबार्ड से मदद भी मांगी थी।

मां ने अपनाया था हिंदू धर्म
दरअसल, तुलसी गबार्ड को अक्सर उनके पहले नाम की वजह से भारतीय समझा जाता है, लेकिन उनका भारत से कोई संबंध नहीं है। गबार्ड की मां ने हिंदू धर्म अपना लिया था और अपने सभी बच्चों के नाम हिंदू रखे थे। तुलसी गबार्ड भी खुद को हिंदू मानती हैं और वह पहली हिंदू अमेरिकी कांग्रेसवुमन थीं। हालांकि वह अमेरिकी समोआ मूल की हैं, लेकिन तुलसी ने भगवद गीता पर हाथ रखकर पद की शपथ ली थी।
रामास्वामी को भी सौंपी गई बड़ी जिम्मेदारी
गबार्ड ने सिनेमेटोग्राफर अब्राहम विलियम्स से शादी की है। डोनाल्ड ट्रंप ने कई बड़े पदों पर नियुक्तियों के बाद टेस्ला प्रमुख एलन मस्क और करोड़पति उद्यमी से नेता बने विवेक रामास्वामी को भी बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। ट्रंप ने एलान किया है कि मस्क और रामास्वामी सरकारी दक्षता विभाग (DoGE) का नेतृत्व करेंगे।