logo

भारत की सीमा पर तैनात 'तुर्की ड्रोन', चाहता क्या है बांग्लादेश?

भारत-बांग्लादेश सीमा की निगरानी के लिए बांग्लादेश की सेना तुर्की मेड ड्रोन का सहारा ले रही है। बांग्लादेश ने इन्हें हाल ही में खरीदा है।

BSF

भारत-बांग्लादेश सीमा पर तैनाती बढ़ा दी गई है। (तस्वीर- PTI, प्रतीकात्मक)

बांग्लादेश ने भारत सीमा पर निगरानी बढ़ा दी है। बांग्लादेश की सेना ने सीमा पर बायरकटार-TB2 ड्रोन की तैनाती की है। ये ड्रोन, सीमावर्ती इलाकों में मंडरा रहे हैं। पश्चिम बंगाल की सीमा के पास मंडराते ड्रोन को देखकर सुरक्षाबल भी अलर्ट मोड पर आ गए हैं। बांग्लादेश में सितंबर से अगस्त 2024 के बीच में आवामी लीग पार्टी की सरकार के खिलाफ हिंसक आंदोलन शुरू हुए थे, तब से लेकर अब तक, वहां भारत विरोधी घटनाएं बढ़ती जा रही हैं।

शेख हसीना ने 5 अगस्त को आनन-फानन में देश छोड़ा था और अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के नेता मोहम्मद यूनुस चाहते हैं कि भारत शेख हसीना का प्रत्यर्पण कर दे, देश इसके लिए तैयार नहीं है। भारत और बांग्लादेश के संबंध तनावपूर्ण हो गए हैं, ऐसे में अचानक ड्रोन की तैनाती, हैरान करने वाली है।

बांग्लादेश में बढ़ रही भारत विरोधी आवाज
इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि सीमावर्ती इलाकों में ड्रोन देखे जाने से पहले आतंकी गतिविधियां सीमा पर बढ़ी थीं। शेख हसीना की सरकार गिरने के बाद से ही बांग्लादेश में ऐसे संगठन सक्रिय हैं जिन्हें भारत के दबदबे से परेशानी है। बांग्लादेश की सरकार ने हाल ही में तुर्की से ये ड्रोन खरीदा है।

क्यों है भारत के लिए चिंता की बात?

बांग्लादेश पहले इन ड्रोन का इस्तेमाल अपनी सेना और सुरक्षा के लिए करता था, भारत की सीमा पर इसे देखने के बाद खुफिया एजेंसिया किसी भी खतरे को लेकर अलर्ट हैं। सूत्रों के मुताबिक बांग्लादेश के कट्टरपंथी तत्व, शेख हसीना सरकार गिरने के बाद सीमावर्ती इलाकों में खासा सक्रिय हो गए हैं, जिन्हें नजर अंदाज नहीं किया जा सकता है।

अब तक मिले इनपुट से यह साफ है कि आतंकी संगठन बांग्लादेश की राजनीतिक अस्थिरता का लाभ उठा रहे हैं और भारत विरोधी काम में शामिल हो रहे हैं। आतंकी घुसपैठ की साजिश में जुटे हैं। सीमा पर मौजूद अधिकारियों का कहना है कि ऐसी हरकतों पर नजर है। 

बायरकटार टीबी2 ड्रोन है क्या?
बायरकटार टीबी2 ड्रोन रणनीतिक तौर पर बेहद अहम हैं। बांग्लादेश सरकार ने एक साल पहले ही इन ड्रोन खरीदा है। ये ड्रोन निगरानी के मकसद से बेहद शानदार होते हैं। इनका नाइट विजन भी कमाल का है। बांग्लादेश की डिफेंस टेक्नोलॉजी के लिए ये ड्रोन बेहद खास हैं। रणनीतिक रूप से अहम कई प्रोजेक्ट्स में इनका इस्तेमाल होता है। ये घंटो उड़ान भर सकते हैं, इनके जरिए अटैक भी आसानी से किया जा सकता है। ये 150 किलोग्राम तक लेकर उड़ सकते हैं। इन ड्रोन के इस्तेमाल से भारतीय सुरक्षाबल अलर्ट मोड में है।

भारत की क्या है तैयारी?
भारती सुरक्षा बल ड्रोन को लेकर अलर्ट मोड में हैं। जब से बांग्लादेश में अंतरिम सरकार बनी है, तब से ही सीमाओं की सघन जांच की जा रही है। सुरक्षाबलों का कहना है कि सीमा सुरक्षा के लिए जिस रणनीति की जरूरत पड़ेगी, वह रणनीति अपनाई जाएगी। 

Related Topic:#Bangladesh

शेयर करें

संबंधित आलेख


और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap