अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की खूब तारीफ की। दक्षिण कोरिया के ग्योंगजू में एशिया-पैसिफिक इकोनॉमिक कोऑपरेशन (APEC) के सीईओ लंच में बोलते हुए ट्रंप ने मोदी को सबसे अच्छे दिखने वाले आदमी बताया। उन्होंने पीएम मोदी के बारे में कहा कि वह ऐसे ही लगते हैं, जैसा आप अपने पिता को देखना चाहते हैं। इस तारीफ में डोनाल्ड ट्रंप की जुबान फिसल गई। वह पीएम मोदी को किलर बता गए।
प्रधानमंत्री मोदी की सख्ती का जिक्र करते हुए कहा कि वह किलर हैं। किलर मतलब हत्या करने वाला। डोनाल्ड ट्रंप का मकसद, पीएम मोदी का हत्यारा बताना नहीं था, वह पीएम मोदी की सख्ती के बारे में बात कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने सख्त तेवर में कहा कि यह जंग नहीं रुकेगी। हमने कहा कि नहीं, हम आपके साथ फिर व्यापार नहीं कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: ट्रंप ने फिर की शहबाज-मुनीर की तारीफ, PAK-अफगान में विवाद सुलझाने का ऑफर भी दिया
डोनाल्ड ट्रंप:-
प्रधानमंत्री मोदी दिखने में सबसे अच्छे इंसान हैं। वह ऐसे दिखते हैं जैसे आप अपने पिता को देखना चाहेंगे, लेकिन वह एक किलर हैं। वह बेहद सख्त हैं।
डोनाल्ड ट्रंप ने भारत-अमेरिका के बीच जल्द ही एक बड़ा व्यापार समझौता होने का इशारा दिया। डोनाल्ड ट्रंप ने फिर से अपना पुराना दावा दोहराया कि मई में भारत-पाकिस्तान के बीच परमाणु युद्ध रोकने में उनकी अहम भूमिका थी। डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि भारत-पाकिस्तान संघर्ष में 7 लड़ाकू विमान मार गिराए गए थे। उन्होंने दावा किया कि भारत और पाकिस्तान के नेताओं के साथ उन्होंने बात की और जंग रोकने के लिए आम सहमति तक दोनों पक्षों को राजी किया। उन्होंने कहा कि ट्रेड की धमकी देकर जंग रोकने में वह कामयाब हुए।
यह भी पढ़ें: चाय के बजाय कॉफी पर चर्चा, पीएम मोदी के 'मन' में क्या है?
भारत के साथ व्यापार सुधारने वाले हैं डोनाल्ड ट्रंप
डोनाल्ड ट्रंप, राष्ट्रपति, अमेरिका:-
मैं भारत के साथ एक व्यापार समझौता कर रहा हूं। प्रधानमंत्री मोदी के प्रति मेरे मन में गहरा सम्मान और प्रेम है। हमारे बीच बहुत अच्छे संबंध हैं। इसी तरह, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री भी एक महान शख्स हैं। उनके पास एक फील्ड मार्शल है। क्या आप जानते हैं कि वह फील्ड मार्शल क्यों हैं? वह एक महान योद्धा हैं। मैं उन सभी को जानता हूं। मैं पढ़ रहा हूं कि सात विमानों को मार गिराया गया। ये दो परमाणु संपन्न देश हैं। वे वास्तव में ऐसा कर रहे हैं।'
भारत-पाकिस्तान के संघर्ष पर ट्रंप ने क्या कहा?
डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, 'मैंने प्रधानमंत्री मोदी को फोन किया और कहा, 'हम आपके साथ व्यापार समझौता नहीं कर सकते।' उन्होंने कहा कि नहीं, नहीं, हमें व्यापार समझौता करना ही होगा। मैंने कहा, 'नहीं, हम नहीं कर सकते। आप पाकिस्तान के साथ युद्ध शुरू कर रहे हैं। हम ऐसा नहीं करने वाले।'
डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि फिर उन्होंने पाकिस्तान से फोन करके कहा, 'हम आपके साथ व्यापार नहीं करने वाले क्योंकि आप भारत से लड़ रहे हैं।' उन्होंने कहा, 'नहीं, नहीं, आपको हमें लड़ने देना चाहिए।'
डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया कि उनकी इस कूटनीति की वजह से भारत और पाकिस्तान ने आपसी जंग रोक दी। उन्होंने कहा कि दोनों नेता यह समझ गए कि जंग खत्म करना जरूरी है। उन्होंने सवाल किया कि क्या जो बाइडेन ऐसा कर सकते थे।
यह भी पढ़ें: 'ट्रंप रच रहे युद्ध की साजिश', वेनेजुएला के करीब पहुंच रहा सबसे बड़ा युद्धपोत
भारत ट्रंप के दावों को नहीं मानता है
भारत अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इन दावों का खंडन करता है। विदेश मंत्रालय ने बार-बार कहा है कि युद्धविराम डीजीएमओ स्तर पर द्विपक्षीय वार्ता के बाद हुआ है। इसमें कोई तीसरा पक्ष शामिल नहीं हुआ है।