logo

ट्रेंडिंग:

'पाकिस्तानी ग्रूमिंग गैंग' से क्यों डरा हुआ है ब्रिटेन? समझिए पूरा केस

पाकिस्तानी मूल के लोगों का एक गिरोह ब्रिटेन की नाबालिग लड़कियों का ब्रेन वॉश करके फंसाता है। यहां जानिए क्या है पाकिस्तानी ग्रूमिंग गैंग?

what is Pakistan grooming gang

प्रतीकात्मक तस्वीर, Photo Credit: Pexels

टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टारमर से इस्तीफा देने की मांग की हैं। पिछले दो दिनों से ब्रिटेन में ‘ग्रूमिंग गैंग्स’ को लेकर बवाल मचा हुआ है। एलन मस्क सोशल मीडिया के जरिए इस मामले को लेकर अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं।

 

दरअसल, ब्रिटेन में पाकिस्तानी मूल के प्रवासियों की घिनौनी करतूतों की पोल खुल गई है। वर्ष 2014 से 2022 तक पाकिस्तानी रेप गैंग ने 1400 नाबालिग ब्रिटिश बच्चों का यौन शोषण किया। इसकी रिपोर्ट सामने आने के बावजूद ब्रिटिश पीएम ने अब तक कोई सख्त एक्शन नहीं लिया जिसके बाद से यह मुद्दा गरमाया हुआ है। अब ब्रिटिश पीएम पाकिस्तानी प्रवासियों पर कोई सख्त कारवाई नहीं करने के आरोप झेल रहे हैं। 

 

क्या है पाकिस्तानी ग्रूमिंग गैंग? 

पाकिस्तानी मूल के लोगों का एक गिरोह ब्रिटेन की नाबालिग लड़कियों को ड्रग्स, पैसे और उनका ब्रेन वॉश करके फंसाता है। इसके बाद ब्लैकमेलिंग कर लड़कियों का दुष्कर्म करते हैं। इसे पाकिस्तानी ग्रूमिंग रेप गैंग कहा जाता है। आसान भाषा में समझें तो पाकिस्तानी युवा ब्रिटिश लड़कियों को साजिश के तहत फंसाते हैं। कुछ मामलों में लड़कियों की ट्रैफिकिंग भी यूरोपीय देशों में की जाती थी। 

 

दोहरी नागरिकता का कैसे उठा रहे फायदा?

पाकिस्तान के कई आरोपी इस मामले में पकड़े नहीं जाते। यौन शोषण के कई आरोपी पाकिस्तान भी भाग चुके हैं। दरअसल, ऐसे लोगों के पास ब्रिटेन और पाकिस्तान दोनों की दोहरी नागरिकता होती है। पीएम स्टारमर की लेबर पार्टी की सरकार द्वारा इस मामले में कोई सख्त कारवाई नहीं किए जाने के कारण कई आरोपियों को ब्रिटेन से भागने का मौका मिल रहा है। 

वोट बैंक का मिल रहा फायदा?

कंजरवेटिव नेता केमी बेडनॉच का आरोप है कि श्वेत प्रदर्शनकारियों के विभिन्न मुद्दों को लेकर सख्ती बरती जाती है और यहां तक की गिरफ्तारियां भी होती हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि यौन शोषण के इस मामले में स्टारमर वोट बैंक की राजनीति के कारण कोई एक्शन नहीं ले रहे हैं। यौन शोषण में पाकिस्तानी लोगों के साथ-साथ अरब मूल के भी कुछ लोगों के नाम इस मामले में शामिल हैं। 

 

पीड़िताएं खुद ही सामने आईं

2022 में कुछ पीड़िताएं सामने आई और उन्होंने अपनी स्टोरी साझा की। मामला तूल पकड़ा तो प्रो एलेक्स जे की कमेटी का गठन किया गया। कमेटी ने जांच के दौरान पाया कि 2014 के बाद से 1400 नाबालिग लड़कियों का यौन शोषण किया गया। कमेटी की रिपोर्ट में दोषी पाकिस्तानी लोगों पर सख्त एक्शन लेने की सिफारिश की गई लेकिन अब तक स्टारमर सरकार ने कोई कारवाई नहीं की। 

 

एलन मस्क ने क्या कहा? 

अपने सोशल मीडिया पर एलन मस्क ने ब्रिटेन के पीएम स्टारमर को घेरा और कहा, 'स्टारमर अभियोग समिति के अध्यक्ष थे फिर भी उन्होंने आरोपियों के खिलाफ केस चलाने की मंजूदी नहीं दी। अब पीएम के रूप में भी स्टारमर पर्दा डाल रहे हैं। स्टारमर को बर्खास्त करें। ब्रिटेन की पूर्व पीएम लिज ट्रस ने कहा कि यह राष्ट्रीय शर्म की बात है लेकिन स्टारमर चुप हैं। मशहूर लेखिका जेके रोलिंग्स ने कहा, 'यौन शोषण के कई भयानक मामले सामने आए हैं, दोषियों पर कोई कड़ाई नहीं की गई है। 

 

Related Topic:#Elon Musk

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap