अमेरिका ने विदेशी ट्रक ड्राइवरों के लिए वीजा जारी करने पर तत्काल रोक लगा दी है। फैसले का ऐलान विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने गुरुवार को किया है। फैसले की वजह फ्लोरिडा में एक भारतीय ट्रक ड्राइवर की वजह से हुए हादसे को बताया जा रहा है। भारतीय शख्स का नाम हरजिंदर सिंह है। उसने गलत तरीके से यू-टर्न लेने की वजह से तीन लोगों की मौत हो गई।
मार्को रुबियो ने कहा कि विदेशी ड्राइवरों की बढ़ती संख्या अमेरिकी सड़कों पर खतरा पैदा कर रही है और अमेरिकी ट्रक ड्राइवरों की आजीविका को नुकसान पहुंचा रही है। हरजिंदर सिंह पर आरोप है कि वह अवैध रूप से मैक्सिको से अमेरिका आया था। जब हादसा हुआ तो उसका ड्राइविंग टेस्ट लिया गया तो वह फेल हो गया। उसे अंग्रेजी भी नहीं आती थी।
यह भी पढ़ें: पुतिन से क्यों 'डरते' हैं ट्रंप? कहीं ये 2 कारण तो नहीं!
हंगामा क्यों बरपा है?
अमेरिका में इस फैसले ने सबका ध्यान खींचा है। फ्लोरिडा के लेफ्टिनेंट गरवर्नर ने हरजिंदर सिंह को कैलिफोर्निया से प्रत्यर्पण की मांग की है।
यह हादसा राजनीतिक वजहों से भी चर्चा में है। हरजिंदर सिंह को कैलिफोर्निया में कमर्शियल ड्राइविंग लाइसेंस मिला था। यह राज्य डेमोक्रेटिक पार्टी के नियंत्रण वाला राज्य है और ट्रंप की आप्रवासन नीतियों का विरोध करता है।
लाइसेंसिंग को लेकर ही उठने लगे सवाल
ट्रंप प्रशासन ने कैलिफोर्निया के गवर्नर गैविन न्यूजम पर आरोप लगाया कि उन्होंने हरजिंदर सिंह को लाइसेंस दिया, जबकि न्यूजम के कार्यालय ने कहा कि ट्रंप प्रशासन ने ही हरजिंदर सिंह को वर्क परमिट दिया था। कैलिफोर्निया ने प्रत्यर्पण में सहयोग किया।
रिपब्लिकन और डेमोक्रेट्स भिड़ गए
पहले भी रिपब्लिकन सांसद विदेशी ट्रक ड्राइवरों पर निशाना साध चुके हैं। उनका दावा है कि हादसों की संख्या बढ़ रही है, हालांकि इसके लिए कोई ठोस सबूत नहीं दिए गए गए हैं। जून में अमेरिका के ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर सीन डफी ने निर्देश दिया कि ट्रक ड्राइवरों को अंग्रेजी बोलनी होगी।
यह भी पढ़ें: पलट गए ट्रंप? अब बोले- 'पहले पुतिन-जेलेंस्की मिलें, फिर देखते हैं'
अमेरिका में ड्राइविंग के लिए अंग्रेजी जरूरी
अमेरिका में ट्रक ड्राइवरों को कमर्शियल लाइसेंस के लिए परीक्षा देनी होती है, जिसमें सड़क संकेतों जैसी बुनियादी अंग्रेजी की समझ शामिल होती है। 2016 में पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा के समय जारी दिशानिर्देशों को रद्द कर दिया गया था। तर्क दिया गया कि भाषा की कमी के आधार पर ड्राइवरों को सड़क से नहीं हटाया जाए।
अमेरिका में विदेशी ड्राइवर कितने हैं?
आंकड़ों के मुताबिक 2000 से 2021 के बीच अमेरिका में विदेशी मूल के ट्रक ड्राइवरों की संख्या दोगुनी से अधिक होकर 7,20,000 हो गई। ये ड्राइवर अब अमेरिकी श्रम उद्योगों में काम कर रहे हैं। इनमें आधे से ज्यादे ड्राइवर लैटिन अमेरिका से हैं। हाल के वर्षों में भारत और पूर्वी यूरोपीय देशों से भी ड्राइवर आए हैं।