logo

ट्रेंडिंग:

मलेशिया जाने के बजाय ASEAN सम्मेलन में ऑनलाइन क्यों शामिल होंगे PM मोदी?

मलेशिया की राजधानी कुआलालंपुर में 26 से 28 अक्टूबर से शुरू हो रहे आसियान शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअल माध्यम से शामिल होंगे।

Anwar Ibrahim modi

अनवर इब्राहिम और नरेंद्र मोदी। Photo Credit- PTI

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को कहा कि वह अगले सप्ताह मलेशिया में आसियान-भारत शिखर सम्मेलन में वर्चुअल माध्यम से भाग लेंगेमलेशिया के प्रधानमंत्री अनवर इब्राहिम ने भी गुरुवार को पुष्टि करते हुए कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 47वें आसियान शिखर सम्मेलन के लिए कुआलालंपुर नहीं जाएंगेउन्होंने कहा कि पीएम मोदी वर्चुअल माध्यम से आसियान शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे

 

मलेशिया के प्रधानमंत्री इब्राहिम के साथ फोन पर बातचीत के बाद मोदी ने कहा कि वह आसियान-भारत शिखर सम्मेलन में वर्चुअल माध्यम से शामिल होने और दोनों पक्षों के बीच व्यापक रणनीतिक साझेदारी को और गहरा करने के लिए उत्सुक हैंएक आधिकारिक बयान के मुताबिक, विदेश मंत्री एस जयशंकर 27 अक्टूबर को कुआलालंपुर में 20वें पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री की ओर से भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे

 

यह भी पढ़ें: महिलाओं के लिए 'जिहादी कोर्स' चलाएगा जैश-ए-मोहम्मद, मसूद अजहर की बहन करेगी लीड

क्यों शामिल नहीं होंगे पीएम मोदी?

अनवर इब्राहिम ने सोशल मीडिया पर कहा, 'हमने इस महीने के अंत में कुआलालंपुर में होने वाले 47वें आसियान शिखर सम्मेलन के आयोजन पर चर्चा कीउन्होंने मुझे बताया कि उस समय भारत में चल रहे दीपावली समारोह के कारण वह वर्चुअल माध्यम से इसमें शामिल होंगेमैं उनके फैसले का सम्मान करता हूं और उन्हें और भारत के सभी लोगों को दीपावली की शुभकामनाएं देता हूं।'

 

उन्होंने कहा कि मलेशिया भारत के साथ संबंधों को मजबूत करने तथा अधिक शांतिपूर्ण और समृद्ध क्षेत्र के लिए आसियान-भारत सहयोग को और बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध रहेगा

आसियान प्रभावशाली समूहों में से एक

दक्षिण-पूर्व एशियाई राष्ट्रों का संगठन (आसियान) इस क्षेत्र के सबसे प्रभावशाली समूहों में से एक माना जाता हैसाथ ही भारत और अमेरिका, चीन, जापान और ऑस्ट्रेलिया सहित कई अन्य देश इसके वार्ता साझेदार हैंआसियान सदस्य देशों के अलावा, पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन में भारत, चीन, जापान, कोरिया गणराज्य, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, अमेरिका और रूस शामिल हैं

 

यह भी पढ़ें: अमेरिका में बेकाबू ट्रक ने 8 कारों को कुचला, भारतीय युवक पर लगा हत्या का आरोप

कब होगी बैठक?

आसियान की बैठकें कुआलालंपुर में 26 से 28 अक्टूबर तक होनी हैंप्रधानमंत्री मोदी ने पिछले कुछ सालों में आसियान-भारत शिखर सम्मेलन और पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन में भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करते रहे हैंप्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पर पोस्ट में कहा, 'मेरे प्रिय मित्र, मलेशिया के प्रधानमंत्री अनवर इब्राहिम के साथ गर्मजोशी से बातचीत हुईउन्हें मलेशिया की आसियान की अध्यक्षता के लिए बधाई दी और आगामी शिखर सम्मेलनों की सफलता के लिए शुभकामनाएं दीं।'

 

 

 

 

उन्होंने कहा, 'आसियान-भारत शिखर सम्मेलन में वर्चुअल रूप से शामिल होने और आसियान-भारत व्यापक रणनीतिक साझेदारी को और गहरा करने के लिए उत्सुक हूं।' सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी पूर्व निर्धारित व्यस्तताओं के कारण कुआलालंपुर की यात्रा नहीं कर रहे हैं

विदेश मंत्रालय ने क्या कहा?

विदेश मंत्रालय ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी 26 अक्टूबर को 22वें आसियान-भारत शिखर सम्मेलन में वर्चुअल माध्यम से भाग लेंगेमंत्रालय ने कहा, 'प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और आसियान नेता संयुक्त रूप से आसियान-भारत संबंधों में प्रगति की समीक्षा करेंगे और व्यापक रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने की पहलों पर चर्चा करेंगे।'

 

बता दें कि आसियान-भारत वार्ता संबंध 1992 में क्षेत्रीय साझेदारी की स्थापना के साथ शुरू हुए थेयह दिसंबर 1995 में पूर्ण वार्ता साझेदारी और 2002 में शिखर सम्मेलन स्तरीय साझेदारी में बदल गया।</p><p> दोनों देशों के बीच संबंध 2012 में रणनीतिक साझेदारी के स्तर तक बढ़ गएआसियान के 10 सदस्य देशों में इंडोनेशिया, मलेशिया, फिलीपीन, सिंगापुर, थाईलैंड, ब्रुनेई, वियतनाम, लाओस, म्यांमा और कंबोडिया शामिल हैं

 

Related Topic:#Narendra Modi

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap