अफ्रीका के युगांडा में डिंगा डिंगा (Dinga Dinga) वायरस तेजी से फैल रहा है। इस बीमारी से 300 से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं। इस बीमारी के चपेट में सबसे ज्यादा महिलाएं और लड़कियां हैं। इस संक्रमित वायरस का सबसे ज्यादा असर युगांडा के बुंदीबुग्यो जिले में देखने को मिल रहा है। इस संक्रमण से स्वास्थ्य अधिकारियों की चिंता बढ़ा दी है। आइए जानते हैं इस बीमारी के लक्षण के बारे में।
IANS की रिपोर्ट के अनुसार, इस वायरस के चपेट में आने पर मरीज के शरीर में तेज से कंपकंपी होने लगती है। ऐसा लगता है मरीज मानो नाच रहा हो। उन्हें बुखार और कमजोरी भी महसूस होती है। ये बीमारी कुछ लोगों में लकवा का कारण भी बनती हैं। हालांकि अभी तक इस बीमारी से किसी की अभी तक मौत नहीं हुई है। स्वास्थ्य अधिकारी इस बीमारी के बारे में जानने की कोशिश कर रहे हैं।
डिंगा-डिंगा से नहीं हुई एक भी मौत
बुंदबुग्यो के स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर कियिता क्रिस्टोफर ने बताया कि इस समय मरीजों को सिर्फ एंटी बायोटिक दवाइयां दे रहे हैं। इस बात का कोई प्रमाण नहीं है कि हर्बल दवा इस बीमारी का इलाज कर सकती है। हम स्पेसिफिक ट्रीटमेंट से इलाज कर रहे हैं और एक हफ्ते में मरीज ठीक हो जा रहे हैं। मैं स्थानीय लोगों से जिला स्वास्थ्य सुविधाओं से इलाज करवाने का आग्रह करता हूं। उन्होंने बताया है कि बुंदीबुग्यो के बाहर कोई भी मामला सामने नहीं आया है।
1518 के डांसिंग प्लेग से हो रही है तुलना
डिंगा डिंग के असामान्य लक्षणों को 1518 के डांसिंग प्लेग से तुलना की जा रही है। ऐसे ही कुछ 1518 में देखने को मिला था जब फ्रांस के स्ट्रास बर्ग में सैकड़ों लोग अनियंत्रित डांसिंग मूवमेंट के चपेट में आ गए थे। उस दौरान कई लोगों की मौत हुई थी। हालांकि डिंगा डिंगा और डांसिंग प्लेग के बीच में कोई संबंध नहीं है।