logo

ट्रेंडिंग:

डायरिया के चपेट में आया छत्तीसगढ़ का यह गांव, जानें लक्षण और बचाव

छत्तीसगढ़ के साल्होघोरी गांव में डायरिया फैला हुआ है। इस बीमारी के चपेट में पूरा गांव है। आइए इस बीमारी के बारे में जानते हैं।

 Gaurela chattisgarh diarrhea

डायरिया से जुड़ी प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit: freepik)

छत्तीसगढ़ के गोरियाबंद जिले के साल्होघोरी गांव में डायरिया फैला हुआ है। इस बीमारी के चपेट में पूरा गांव है। हर घर में एक से दो लोग डायरिया से पीड़ित हैं। गांव के लोगों का कहना है कि अभी 50 लोग करीब बीमार है और 2- 3 लोगों की मृत्यु हो चुकी हैं। 2 हफ्ते पहले इस गांव के लोगों को उल्टी और दस्त की समस्या हुई थी। गांव में पीने के लिए स्वच्छ पानी नहीं है। गांव वालों ने अपनी आप बीती सुनाई है।

 

गांव के लोगों का कहना है कि नल तो है लेकिन उसमें पानी नहीं है। जन मन के तहत शौचालय बने थे वे टूट गए। इस समय गांव के लोगों को उल्टी और दस्त की परेशानी है। कई लोग अस्पताल में भर्ती हैं। कुछ लोगों का घर में इलाज चल रहा है। 

 

यह भी पढ़ें- रक्षाबंधन पर डायबिटीज के मरीज खाएं ये मिठाइयां, नहीं बढ़ेगा शुगर

साल्होघोरी गांव में फैली डायरिया की बीमारी

गांव की महिला लीलावती ने एएनआई से कहा, '2 हफ्ते पहले लोगों को उल्टी और दस्त की परेशानी हुई थी। लगभग 50 लोग बीमार है। हमारे पास पीने के लिए साफ पानी नहीं है। जब यह बीमारी फैली तब अधिकारी यहां आए थे। गांव के लोगों का इलाज चल रहा है'। आइए जानते हैं इस बीमारी के लक्षण क्या है और इससे कैसे बचाव किया जा सकता है।

डायरिया के लक्षण

गर्मियों और बरसात के मौसम में डायरिया होने का खतरा सबसे ज्यादा रहता है क्योंकि इस समय बैक्टीरिया और वायरस से संक्रमण तेजी से फैलता है। खासतौर से गलत खान पान की वजह से पेट में संक्रमण हो जाता है जिस वजह से उल्टी और पेट दर्द की समस्या होती है। उल्टी और दस्त की वजह से शरीर में पानी की कमी महसूस होती है। पानी की कमी महसूस होने पर ओरएस घोलकर पिएं ताकि डिहाइड्रेशन (पानी की कमी ना हो) की समस्या ना हो।

डायरिया के लक्षण

  • पतले दस्त होना
  • बार बार दस्त के साथ उल्टी होना
  • प्यास का बढ़ जाना
  • भूख का कम होना
  • दस्त में खून आना
  • बुखार लगना

डायरिया का कारण

  • संक्रमण - गंदा खाना या पानी पीने से संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है। बरसात के मौसम में बैक्टीरियल या वायरल इन्फेक्शन होना आम बात है।
  • फूड इनटोलरेंस- जब किसी व्यक्ति को कुछ खाने की चीजों को पचाने में परेशानी होती है तब उसे पेट दर्द, गैस, दस्त या पाचन संबधी अन्य परेशानियां हो सकती है।
  • फूड प्वाइजनिंग- गलत खान पान की वजह से फूड प्वाइजनिंग की समस्या हो सकती है।

यह भी पढ़ें- तनाव को कम करने के लिए शुरू हुआ क्राइंग क्लब, जानें रोने के फायदे

डायरिया से बचाव

  • हाथ धोने की आदत को बनाए रखें। खाना खाने से पहले और शोच करने के बाद हाथ जरूर धोएं।
  • घर का बना खाना खाएं।
  • पानी को हमेशा उबालकर या फिल्टर्ड पानी पिएं
  • रोडसाइड में बिकने वाली खाना खाने से बचें क्योंकि उनमें सबसे ज्यादा बैक्टीरिया होते हैं।
  • पर्याप्त मात्रा में पानी पिएं ताकि डिहाइड्रेशन की समस्या ना हो।
  • अपने आसपास सफाई रखें।

किसी भी तरह के लक्षण को नजर अंदाज करने की गलती ना करें। मामला गंभीर होने पर यह बीमारी जानलेवा भी हो सकती है। अगर आप इनमें से किसी भी लक्षण को महसूस कर रहे हैं तो तुरंत डॉक्टर की सलाह लें।

 

 

 

 

 

Related Topic:#Diarrhea

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap