पूरे देश में मकर संक्रांति का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है। मकर संक्रांति के दिन स्नान और दान पुण्य करने का विशेष महत्व है। इस दिन पतंग उड़ाई जाती है। लोग एक-दूसरे को मकर संक्रांति की शुभकामनाएं देते हैं। मकर संक्रांति को देशभर में कई नामों से जाना जाता है।
उत्तर प्रदेश और बिहार में खिचड़ी के नाम से जाना जाता है। तमिलनाडु में पोंगल के रूप में मनाया जाता है। कुछ जगहों पर संक्रांति बोला जाता है। ऐसे में अगर आप भी अपने प्रियजनों, दोस्तों को खास अंदाज में बधाई देना चाहते हैं तो हम आपके लिए कुछ संदेश लेकर आए हैं।
यह भी पढ़ें- 14 या 15 जनवरी, किस दिन मनाई जाएगी मकर संक्रांति? जानें पुण्य काल का समय
मकर संक्रांति पर परिजनों को भेजें ये मैसेज
इस संक्रांति पतंग नहीं,
अपने सपनों को उड़ाइए,
और डोर थामिए मेहनत की,
कामयाबी खुद नीचे आएगी।
जब सूर्य बदले दिशा,
तो आप बदलें अपनी कहानी,
पुराने डर पीछे छोड़
नई शुरुआत हो मकर संक्रांति।
तिल-गुड़ की नहीं,
रिश्तों की मिठास बढ़े,
कम शब्द हों लेकिन दिल से हों,
मकर संक्रांति कुछ ऐसी ही चढ़े।
तिल की मिठास हो ज़िंदगी में,
पतंगों की तरह ऊँची हो उड़ान,
सूरज की चाल बदले तो बदले किस्मत भी,
मकर संक्रांति लाए नई पहचान
काटो न किसी की पतंग, बस प्यार बढ़ाओ
मकर संक्रांति पर नफरत को मिटाओ,
खुशियों के रंगों में इस आसमान को सजाओ,
धूम-धाम से आज यह पर्व मनाओ।
घी की महकरती खुशबू हो और आम का आचार
दही बड़े की सुगंध के साथ हो अपनों का प्यार,
मुबारक हो आप सभी को खिचड़ी का त्योहार
हैप्पी मकर संक्रांति 2026
यह भी पढ़ें- संक्रांति पर बिना चीनी के बनाएं ये मिठाइयां, डायबिटीज वाले भी बिना रोक-टोक खाएं
तिल गुड़ की मिठास से रिश्ते और गहराएं,
पतंगों की तरह सपने ऊंचाइयां छूएं
हर दिन खुशियों से आपका जीवन महक जाए
मकर संक्रांति का हार्दिक शुभकामनाएं।