हर लड़की चाहती हैं कि उसके होंठ गुलाबी हों। गुलाबी होंठ चेहरे की खूबसूरती को बढ़ाने का काम करते हैं। यह एक ऐसा मेकअप प्रोडक्ट है जो हर लड़की के मेकअप किट में मौजूद होता है। क्या आप जानते हैं कि लिपस्टिक आपके होंठों के नेचुरल रंग को छीन लेता है। लिपस्टिक में लीड, केमिकल प्रिजर्वेटिव्स और आर्टिफिशियल कलर्स होते हैं। आप लिपस्टिक को पूरा दिन होंठों पर लगाए रखते हैं जिस वजह से होंठों का रंग धीरे- धीरे फीका पड़ने लगता है।
कई अध्ययनों में लिपस्टिक और होंठों के काले पड़ने के बीच में सीधा संपर्क पाया गया है। ऐसा इसलिए होता है कि लिपस्टिक में लीड और क्रोमियम जैसे केमिकल्स पाए जाते हैं जो धीरे धीरे होंठों पर जमा होने लगते हैं। 2013 में FDA ने अपने सर्व में इस बात की पुष्टि की थी मार्केट में मिलने वाली ज्यादातर लिपस्टिक में लीड था भले ही लिमिट के अंदर था लेकिन लगातार होंठों पर लगाने से नुकसान पहुंचता है।
यह भी पढ़ें- क्या 2 कप कॉफी पीने से नहीं आएगा बुढ़ापा? जानें एक्सपर्ट की राय
लिपस्टिक खरीदते समय इन बातों का रखें ध्यान
अगर आप सस्ते लिपस्टिक का इस्तेमाल करती हैं तो स्थिति और ज्यादा खराब हो सकती है। हम आपको कुछ ऐसे ही टिप्स के बारे में बता रहे हैं जिसकी मदद से आप अपने होंठों को सुरक्षित रख सकते हैं।
क्वॉलिटी पर खास ध्यान दें
हमेशा अच्छी क्वॉलिटी की लिपस्टिक खरीदें। लिपस्टिक खरीदते समय ध्यान रखें कि उसमें लीड और अन्य हानिकारक केमिकल्स का इस्तेमाल नहीं हुआ हो। कम हो लेकिन अच्छी लिपस्टिक खरीदें।
लेबल जरूर पढ़ें
अगर आपकी लिपस्टिक पर 'रेड डाई 40', 'येलो लेक 5', एलुमिनियम के कंपाउड्स हो या फिर प्रोडक्ट पर parfum लिखा है तो उन प्रोडक्ट्स को खरीदने की गलती ना करें। जिन लिपस्टिक को बनाने में नेचुरल वैक्स या विटाइमिन ई का इस्तेमाल हुआ हो उन्हें खरीदें।

हाईजीन का ध्यान रखें
लिपस्टिक लगाकर सोने की गलती ना करें। लंबे समय तक लिपस्टिक लगाए रखने से खुजली हो सकती है। सोने से पहले ऑयल बेस्ड मेकअप रिमूवर से लिपस्टिक को साफ कर लें।
यह भी पढ़ें- एक व्यक्ति को कितने घंटे की नींद लेनी चाहिए? उम्र के हिसाब से समझिए
होंठों पर बनाएं सुरक्षित परत
लिपस्टिक लगाने से पहले होंठ पर लिप प्राइमर या एसपीएफ युक्त लिप बॉम का इस्तेमाल करें। ऐसा करने से होंठ और लिपस्टिक के बीच में सीधा कॉन्टेक्ट नहीं होगा और किसी तरह का खतरा भी नहीं रहेगा।
मैट लिपस्टिक का कम करें इस्तेमाल
मैट लिपस्टिक ज्यादा लंबे समय तक होंठों पर टिकी रहती हैं लेकिन यह ज्यादा नुकसानदायक होती है। इसमें अधिक मात्रा में केमिकल का इस्तेमाल किया जाता है। अगर आप इस्तेमाल कर रहे हैं तो इस बात का ध्यान रखें कि लिपस्टिक हटाने के बाद होंठों को अच्छे से मॉश्चराइज करें।