दिवाली साल का सबसे बड़ा त्योहार होता है। हफ्ते भर पहले से इस त्योहार की तैयारियां शुरू हो जाती हैं। धनतेरस से लेकर दिवाली तक घर में तरह-तरह की मिठाइयां और पकवान बनते हैं। फेस्टिवल सीजन में आम दिनों से ज्यादा मिठाइयां खाते हैं। कुछ लोग एक्साइटमेंट में पेट भरने के बाद भी खाते हैं।
दिवाली सेलिब्रेशन के समय में दिमाग में एक ही चीज चलती है अभी खाओ, डाइट कल करेंगे। इस चक्कर में लोग ओवर ईटिंग कर लेते हैं। ओवर ईटिंग की वजह से ब्लड शुगर बढ़ने, खराब पाचन और मोटापा का खतरा बढ़ जाता है। हालांकि थोड़ा नियंत्रण कर आप इस समस्या से बच सकते हैं।
यह भी पढ़ें- दिवाली पर सबसे ज्यादा कौन सा गिफ्ट खरीद रहे लोग? किसकी बढ़ी मांग
ओवर ईटिंग के बाद होती हैं ये समस्याएं
- पेट फूलना (ब्लोटिंग), अपच
- कब्ज या एसिडिटी
- शुगर की परेशानी
- वजन बढ़ना
- तनाव
- थकान और सुस्ती

ओवर ईटिंग होने के बाद क्या करें?
दिवाली पर अधिक मिठाई खाने की वजह से आपको पेट में भारीपन महसूस होता है। इस वजह से पेट फूला हुआ महसूस होता है। आपको परेशान नहीं होना है। आप इस तरह की गलती न करें। ओवर ईटिंग होने पर इन टिप्स को फॉलो करें।
डिटॉक्स ड्रिंक लें
सबसे पहले तो खाली पेट एक डिटॉक्स ड्रिंक लें। इसमें आप अजवाइन नमक का पानी ले सकते हैं। यह आपके पाचन तंत्र को बेहतर करने में मदद करता है। साथ ही एनर्जेटिक भी महसूस करेंगे।
हेल्दी नाश्ता करें
आप अपने दिन की शुरुआत हेल्दी नाश्ते के साथ करें जिसमें प्रोटीन और फाइबर वाली चीजें अधिक हो। इससे आपका ब्लड शुगर कंट्रोल में रहेगा और पेट भी लंबे समय तक भरा हुआ महसूस करेगा।

शरीर को हाईड्रेटेड रखें
शरीर को हाईड्रेटेड रखने के लिए खूब पानी पिएं। पानी पीने से तरोताजा महसूस करेंगे। साथ ही वॉक पर जाए। 20 से 25 मिनट का वॉक शरीर में शुगर के लेवल को मेंटेन करने का काम करता है।
यह भी पढ़ें- दिवाली पर दिखना चाहती हैं बॉलीवुड डिवाज जैसी खूबसूरत, ट्राई करें ये लुक
संतुलित आहार का सेवन करें
आमतौर पर लोग अधिक मिठाई खाने के गिल्ट में अगले दिन खाना नहीं खाते हैं। आप इस तरह की गलती न करें। कोई भी मील स्किप न करें। अगर आप खाना नहीं खाएंगे तो मीठा खाने की अधिक क्रेविंग और भूख लगने पर जरूरत से ज्यादा खाना खाएंगे।
Disclaimer: यह आर्टिकल इंटरनेट पर उपलब्ध जानकारियों पर आधारित है। विस्तृत जानकारी के लिए आप अपने किसी डॉक्टर की सलाह लें।