logo

ट्रेंडिंग:

देसी स्टाइल में कैसे काला करें सफेद बाल? ये है आसान तरीका

सफेद बालों को कुछ आसान नुस्खे अपनाकर काला किया जा सकता है।

Representational Image : PTI

प्रतीकात्मक तस्वीर । पीटीआई

कम उम्र में बालों का सफेद होना, नई बात नहीं है। बदलती जीवनशैली, खान-पान और सेहत संबंधी कई वजहें इसके लिए जिम्मेदार होती हैं। बालों को प्राकृतिक तौर पर बिना किसी हानिकारक तत्व के इस्तेमाल के काला कैसे करें, आइए जानते हैं।

 

अगर आप सफेद बालों से परेशान हैं लेकिन हेयर कलर का इस्तेमाल नहीं करना चाहते हैं तो क्या करें? कुछ देसी नुस्खे ऐसे भी होते हैं, जो आपका काम आसान कर सकते हैं। सफेद बालों का दिखना, जरा भी बुरा नहीं है लेकिन अगर खुद को यंग और स्टाइलिश दिखाना चाहते हैं तो ये देसी नुस्खे आपके काम के हैं। 

 

कुछ स्टडी में ऐसा कहा गया है कि हेयर कलर से नुकसान हो सकते हैं, आपकी त्वचा कलर को लेकर संवेदनशील हो सकती है। इससे बचने में देसी नुस्खे बेहद मददगार होते हैं। कुछ हेल्थ एक्सपर्ट कहते हैं कि बार-बार केमिकल युक्त हेयर कलर लगाने से आपके बाल तेजी से सफेद होने लगते हैं। आइए जानते हैं कि वे तरीके क्या हैं, जिनसे प्रकृतिक तौर पर सफेद बाल काले हो सकते हैं।

 

कॉफी और शहद से भी काले होते हैं बाल

 

यह एकदम घरेलु उपाय है। कॉफी और शहद का मिश्रण बालों में लगातार लगाने से बाल काले हो जाते हैं और इनका कोई बुरा प्रभाव त्वचा पर नहीं पड़ता है। ठंडे पानी में काफी कुछ देर भिगो कर रखें और सिर में इसकी मालिश करें। लगातार करने से धीरे-धीरे बाल काले दिखेंगे और डैंड्रफ भी कम हो जाएगा।

 

नींबू, चीनी और हिना के इस्तेमाल से बाल होते हैं काले

नींबू और चीनी भी आपके बालों को मजबूत करते हैं। डैंड्रफ कम करते हैं। जब इसमें मेहंदी मिला लिया जाता है तो आपके बाल प्राकृतिक तौर पर काले नजर आते हैं। इसका कोई बुरा प्रभाव सिर की त्वचा पर नहीं पड़ता है। बाल घने भी होने लगते हैं।

 

मेहंदी के पत्ते और आंवले का मिश्रण

मेहंदी के पत्ते और आंवले के मिश्रण से भी सफेद बाल काले होते हैं। इनसे बालों को पोषण भी मिलता है और बाल साफ और शाइनिंग करते नजर आते हैं।

 

भृंगराज और दूसरे तरीकों से भी काले हो जाते हैं बाल 

 

आलू का रस भी बालों के लिए बहुत लाभकारी होता है। जो सफेद बालों को काला करने में मदद करता है। आंवले का चूर्ण, हिना पाउडर और नींबू के लेप से इसे तैयार किया जाता है। भृंगराज तेल से भी सफेद बाल काले होते हैं। भृंगराज तेल को गर्म करके एक स्टील की कड़ाही में रखें। प्याज को काला होने तक भुनें, इन्हें मिक्सी में पीस लें। भृंगराज तेल को मिक्स करके इसे 45 मिनट तक बाल पर लगाकर छोड़ दें। आपके सफेद बाल काले हो सकते हैं। 


डिस्क्लेमर: ये देसी नुस्खे हैं, खबरगांव.कॉम इनकी पुष्टि नहीं करता है। यह लोगों की बातचीत पर आधारित है। सटीक और सही जानकारी के लिए किसी विशेषज्ञ से संपर्क करें।

Related Topic:#

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap