logo

ट्रेंडिंग:

ज्वाला गुट्टा ने दान किया 30 लीटर ब्रेस्ट मिल्क, बेहद खास है वजह

भारतीय बैडमिंटन प्लेयर ज्वाला गुट्टा हाल ही में मां बनी हैं। मां बनने के बाद वह हर रोज अपना 600 मिलीलीटर दूध सरकारी अस्पताल में दान दे रही हैं जिससे मासूम बच्चों को मदद मिलें।

jwala gutta donates her milk

ज्वाला गुट्टा, Photo Credit: Jwala Gutta Insta Handle)

मशहूर बैडमिंटन खिलाड़ी ज्वाला गुट्टा कुछ समय पहले ही मां बनी हैं। उन्होंने एक ऐसा कदम उठाया है जिसकी हर तरफ चर्चा हो रही है। वह रोजाना सरकारी अस्पताल में अपना 600 मिलीलीटर दूध दान दे रही हैं। ज्वाला ने यह कदम उन बच्चों के लिए उठाया है जिनकी मां नहीं है।

 

पहली बार किसी खिलाड़ी ने इस तरह का कदम उठाया है। बच्चे का दूध मां के लिए अमृत के समान होता है। मां के दूध में कई तरह के पोषक तत्व मौजूद होते हैं जो नवजात बच्चे को बीमारियों से बचाने का काम करता है। मां के दूध में कई तरह के एंजाइम होते हैं जो पाचन में सहायता करते हैं और इम्यूनिटी मजबूत होती है।

 

यह भी पढ़ें- हर साल 13.5 लाख भारतीयों की जान लेता है तंबाकू, छोड़ने का तरीका जानिए

ज्वाला गुट्टा ने दान किया अपना दूध

रिपोर्ट के मुताबिक ज्वाला गुट्टा अब तक वह 30 लीटर दूध दान कर चुकी हैं। उनकी इस कदम की हर कोई तारीफ कर रही हैं। ज्वाला गुट्टा अपने इस कदम के जरिए मासूम बच्चों की जान बचाने का काम कर रही हैं। 

 

मां का दूध बच्चे के लिए भी बहुत फायदेमंद होता है। 6 महीने तक बच्चे को सिर्फ मां का दूध ही पिलाया जाता है। मां का दूध बच्चे के विकास में महत्वपूर्ण योगदान देता है। बच्चे को स्तनपान करवाना मां के लिए अच्छा होता है। आपको बता दें कि ब्रेस्ट मिल्क का कमर्शियल इस्तेमाल बैन है।

 

यह भी पढ़ें- त्वचा पर खुजली, जलन को आम समझने की गलती न करें, हो सकती है यह बीमारी

ज्वाला गुट्टा का करियर

ज्वाला गुट्टा ने 2010 और 2014 में कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत के लिए गोल्ड मेडल जीता था। वीमेंस डबल्स में उन्होंने भारत को अलग पहचान दिलाई है। वह भारत की टॉप खिलाड़ियों में से एक हैं। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई पदक जीते हैं। वह वर्ल्ड रैंकिंग पर नबंर 6 पर आती हैं। 2021 में उन्होंने तमिल अभिनेता विष्णु विशाल से शादी कर ली। शादी के 4 साल बाद वह मां बनी हैं। आमिर खान ने ज्वाला की बेटी का नाम मीरा रखा था।

 

 

 

Related Topic:#Jwala Gutta

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap