कई लोग को अक्सर त्वचा पर खुजली, जलन या रैशेज की परेशानी रहती हैं। यह समस्या किसी भी उम्र के व्यक्ति को हो सकती है। मेडिकल की भाषा में इसे 'एटोपिक डर्मेटाइटिस' या एक्जिमा कहते हैं। यह एक आम बीमारी है जिससे दुनियाभर में हर साल लाखों लोग पीड़ित होते हैं। हर साल 14 अगस्त को वर्ल्ड एक्जिमा डे मनाया जाता है। इस दिन लोगों को खासतौर से एक्जिमा के बारे में जागरूक किया जाता है।
European Federation of Allergy and Airways Diseases Patients' Associations के मुताबिक इस बार की थीम हमारी स्किन हमारी यात्रा है। आइए जानते हैं यह बीमारी किन लोगों को होती है?
यह भी पढ़ें- भारत ने बनाई मलेरिया के खिलाफ पहली वैक्सीन, कैसे करेगी काम?
क्या होता है एक्जिमा?
एक्जिमा एक ऐसी बीमारी है जिसमें त्वचा पर खुजली, पपड़ी, रेडनेस और सूजन की समस्या होती है। यह समस्या तब होती है जब त्वचा की लेयर कमजोर हो जाती है। इस वजह से केमिकल्स आसानी से त्वचा के अंदर घुस जाते हैं जिससे जलन और खुजली पैदा होती है।

एक्जिमा के लक्षण- तेज खुजली होना, त्वचा में लाल चकत्ते होना, ड्राई स्किन, त्वचा की चमड़ी मोटी होना, त्वचा पर दानेदार घाव बनना, त्वचा पर पपड़ी बनना।
किन कारणों से होता है एक्जिमा?
- ऑटो इम्यून कंडीशन होने पर।
- इम्यूनिटी कमजोर होने से।
- फैमिली में पहले से स्किन एलर्जी की समस्या होने से।
- धूल मिट्टी और प्रदूषण।
- त्वचा की प्रोटेक्टिव लेयर का कमजोर होना।
- स्ट्रेस की वजह से।
एक्जिमा कोई खतनाक बीमारी नहीं है लेकिन समय पर इलाज नहीं करवाने पर गंभीर समस्याएं हो सकती हैं। भारत में 10% लोगों को एक्जिमा की समस्या है। अगर एक्जिमा जेनेटिक है तो इससे बचना मुश्किल है लेकिन सावधानियां जरूर बरती जा सकती हैं।

यह भी पढ़ें- खराब हो रही चंडीगढ़ के लोगों की मेंटल हेल्थ, 806% बढ़ गए केस
एक्जिमा से बचने के उपाय
- उन चीजों से दूर रहे जिससे एलर्जी हो सकती हैं।
- बिना खुशबू वाले मॉश्चराइजर का इस्तेमाल करें।
- अधिक केमिकल वाले साबुन का इस्तेमाल न करें।
- सिंथेटिक कपड़े पहनने से बचें।
- अधिक तनाव होने पर मेडिटेशन या योग करें।
एक्जिमा का पैसे कैसे लगाएं?
डॉक्टर लक्षण पूछकर एक्जिमा का पता लगाते हैं। कभी कभी स्किन प्रिक टेस्ट या ब्लड टेस्ट की भी जरूरत पड़ सकती है। इसका कोई स्थायी इलाज नहीं है। इसे दवाओं और क्रीम्स के जरिए कंट्रोल किया जाता है। किसी भी तरह का घरेलु उपाय इस्तेमाल करने की गलती न करें।